गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें? – गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो जाए तो क्या करना चाहिए | Galti se pregnant ho jaye to kya kare

क्या हो, जब अचानक आपको पता चले कि आपकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हो गई है, खासकर ऐसे समय क्या करना चाहिए कुछ समझ में नहीं आ रहा होता है! यहां अनजाने में भी आपको ऐसे फैसले लेने से बचना चाहिए जो आपके या अपके साथी की लाईफ बर्बाद कर दे…

खैर, अब जो होना था उसके बारे में सोच कर परेशान होने से कुछ नहीं होगा। आगे शायद आपको कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ सकते हैं जो थोड़े मुश्किल तो होंगें मगर आप दोनों को इस समस्या से पूरी तरह बाहर निकाल देगा 

जब कोई लड़की शादी से पहले गर्भवती होती है तो हमारे समाज में उसे बुरी नजरों से देखा जाता है उसके चरित्र पर तरह-तरह के सवाल उठाए जाते हैं।

गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ? गलती से प्रेग्नेंट हो जाने पर गर्भपात कराना ही सबसे बेहतर इलाज हैं। यदि आप पार्टनर से शादी के लिए तैयार हैं तो बच्चे को रखने के बारे में भी सोच सकते है। नहीं तो गर्भपात कराना ही बेस्ट रहेगा।

प्रेग्नेंट होने की बात घर पर करना भी अच्छा नहीं होगा, इसलिए ऐसे समय में आपको सही कदम उठाने चाहिए और बचकाना गलती करने से बचना चाहिए

Table of Contents

गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें | Galti se pregnant ho jaye to kya kare

गलती-से-प्रेग्नेंट-हो-जाए-तो-क्या-करें

अनचाही प्रेगनेंसी से छूटकारा सिर्फ गर्भपात ही दिला सकता है लेकिन आपको पता होना चाहिए गर्भपात का सही तरीका क्या है? सही से गर्भपात कैसे करना चाहिए इसके बारे में हम आगे देखेंगे।

लेकिन इस समय आपको सोच समझकर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए…

क्या नहीं करें जब गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए – what not to do in unwanted pregnancy

ब्लेम गेम न खेले

देखिए, जो भी हुआ है उसमें दोनों शामिल थे। इसलिए किसी एक की गलती मान कर उसी पर सब कुछ तोपना कोई इलाज नहीं होगा।

शायद ऐसा करना दोनों के रिलेशन में दरार ला दे, ये प्रॉब्लम और बढ़ा देगा। हो सके तो आप इनसब की पूरी जवाबदारी ले तथा अपने पार्टनर को विश्वास दिलाए सब ठीक हो जाएगा।

गर्लफ्रेंड को अकेला ना छोड़े

इसमें कोई शक नहीं, आप दोनों ही परेशान होंगे। लेकिन समस्या से बचने के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ देना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।

आप दोनों को बात करके आपसी मनमुटाव को सुलझाना चाहिए। तथा आगे आने वाली समस्याओं का पूर्वानुमान लगा कर उसका हल निकालना चाहिए।

अकेले फैसला ना ले

यदि गलती से गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हुई हो तो खासकर अकेले फैसला लेने से आपको बचना चाहिए, चाहें वो गर्भपात का हो या घरवालो को बताना…

…एक दूसरे की कंडीशन समझे बिना कोई भी फैसला लेना, शायद जो समस्या छोटी थी वह भी बड़ी बन जाएंगी। इसलिए फैसला दोनों को करना चाहिए।

मदद लेने से ना घबराए

हो सकता है अभी टेंशन के कारण आपको कुछ समझ ना आए कि आगे क्या करना चाहिए, ऐसे में किसी करीबी दोस्त से मदद लेने में झिझकें नहीं…

…मदद लेना आपकी प्रॉब्लम कम कर देगा। लेकिन मदद भी उसी व्यक्ति से ले जिस पर आप पूरी तरह भरोसा कर सके, जो बेझिझक आपकी मदद करने को तैयार रहें।

गर्भपात के घरेलू नुस्खे ना अपने

आखिर में जब आपने गर्भपात के लिए सोच लिया होगा, खासकर आपको उन घरेलू नुस्खों से प्रेगनेंसी रोकने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी जो पुराने समय के लोग करते आए हैं।

आज के समय आपके पास इतनी सुविधा है कि पहली तथा दूसरी तिमाही में भी बिना किसी समस्या के सफल गर्भपात करा सकें, लेकिन गर्भपात जितना जल्दी कराएं उतना बेहतर रहेगा।

गर्भपात अधूरा होना भी आपकी समस्या बढ़ा सकता है।  

इसे पढ़े : अपूर्ण गर्भपात के कारण और उपचार

क्या करें, जब गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए – what to do in unwanted pregnancy

हालंकि, इस समय आप ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकतीं सिवाय इस प्रॉब्लम से निकलने के, यदि आप गर्भपात कराने की सोच रहे तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी चीजें पता होनी चाहिए…

प्रॉपर प्रेगनेंसी टेस्ट कराएं

सबसे पहले आपको पूरी तरह कंफर्म कर लेना चाहिए की पार्टनर प्रेग्नेंट है या नहीं, इसके लिए आप प्रॉपर प्रेगनेंसी टेस्ट कराएं। आजकल के प्रेगनेंसी किट कई बार प्रेगनेंसी सही से डिटेक्ट नहीं कर पाते हैं। 

यदि लड़की का पीरियड मिस भी हो गया हो, तो कुछ दिन रुके तथा फिर से प्रेगनेंसी टेस्ट कराए, शायद किसी दूसरे कारण से पीरियड नहीं आया होगा। 

लड़की से बात करें

जब आप पूरी तरह कंफर्म हो जाए, पार्टनर प्रेग्नेंट है। आपको उनसे बात करनी चाहिए, यदि आप ये बच्चा रखना चाहते हैं तो लड़की को उसकी मां से बात करने को कहें

अगर आप दोनों शादी के लिए तैयार हैं तथा बच्चा रखना चाहते हैं लड़की को अपनी मां से इस बारे में बताने को कहे, जिससे आपका रिश्ता आगे बढ़ सकें, अन्यथा आपके पास गर्भपात कराने का रास्ता ही बचेगा

लड़की की फ्रेंडस से बात

आजकल की लड़कियों को सब पता रहता है कौन सी प्रॉब्लम से कैसे निकलना है। आप अपने पार्टनर को उसकी फ्रेंडस से प्रॉबलम शेयर करने को कहें…

…यदि किसी कारण से आप पार्टनर से बात ना कर सके तो उनकी फ्रेंड्स की मदद लेकर इस समस्या से बाहर आ सकते हैं।

डॉक्टर की सलाह लें

यदि गर्भपात कराने का आपने सोच लिया है तो बिना किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह के कुछ भी कदम उठाने से बचना चाहिए।

खासकर यदि इस बीच किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो आपको मेडिकल हेल्प या किसी डॉक्टर के हेल्प की जरूरत पड़ सकती हैं। यदि समस्या गंभीर हुई तो बड़े कदम भी उठाने पड़ेंगे।

इसलिए गर्भपात से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए…

गलती से प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात कैसे करें – medical termination of pregnancy

गर्भपात कराने के लिए आपको घरेलू नुस्खों को अपनाने से बचना चाहिए क्योंकि उनसे गर्भपात नहीं होगा, उल्टा यह आपकी समस्या और अधिक बढ़ा देगा

गर्भपात से पहले सावधानियां

गर्भपात एक संवेदनशील प्रक्रिया है जिसमें एक लड़की अथवा महिला को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको कुछ सावधानियां रखने की जरूरत है

  • गर्भपात जितनी जल्दी हो उतना सही रहेगा
  • किसी विशेषज्ञ के निर्देश में गर्भपात करे
  • घरेलू नुस्खे से गर्भपात ना करें
  • आपातकाल में मेडिकल हेल्प ले
  • गर्भपात के दौरान समस्या आने पर डॉक्टर की मदद से
  • गर्भपात के बाद खुद की केयर करें

आइये जाने गर्भपात कितने तरीके होते, तथा कब आप कौन सा मेथड उपयोग कर सकती हैं…

मेडिकल अबॉर्शन – medical abortion

यह ऐसी प्रक्रिया है जहां कुछ दवाइयों की मदद से प्रेगनेंसी रोका ( गर्भपात ) जाता है। इसमें किसी प्रकार की सर्जरी की जरूरत नहीं, इसे आप घर पर या डॉक्टर के क्लीनिक से भी कर सकती हैं।

दवाइयों से गर्भपात तभी करना चाहिए जब आप 10 सप्ताह से कम की गर्भवती हो, इससे अधिक होने पर मेडिसिन से प्रेगनेंसी टर्मिनेट करना खतरनाक हो सकता है।

मेडिकल अबॉर्शन में इन दो मेडिसिन का उपयोग किया जाता हैं। माइफप्रिस्टोन और मीसोप्रोसटल, मेडिकल स्टोर में आपको यह अनेक नामो से मिल जाएगा जैसे – अनवांटेड किट, क्लियर कीट, 

जरूरी बात : यदि लड़का मेडिसिन लेने जाए तो मेडिकल वाले उससे हजार सवाल करेंगे और शायद मेडिसिन भी ना दें, आप अपने पार्टनर को यह मेडिसिन लेने के लिए बोल सकते हैं।

सर्जिकल अबॉर्शन – sergical abortion

इसे 10 सप्ताह के बाद की प्रेगनेंसी रोकने में उपयोग किया जाता है। इसमें सर्जरी से प्रेगनेंसी प्रोडक्ट निकाले जाते हैं ऑपरेशन 10 से 20 मिनट का होगा तथा उसके बाद आप घर भी जा सकती हैं। ये दो टाइप्स के होते हैं-

  • एस्पिरेशन अबॉर्शन
  • डायलेशन एंड ईवेक्युएशन अबॉर्शन

गर्भपात के बाद केयर टिप्स – garbhapat ke baad care tips

गर्भपात के बाद ब्लीडिंग, क्रामपिंग, पेन जैसे सिम्टम्स देखने को मिल जाएगा। यदि आपका मेडिकल अबॉर्शन हुआ है तो हेवी ब्लीडिंग होगी।

  • आपको पैड्स रखने चाहिए
  • 4 से 6 सप्ताह बाद पीरियड आएंगे
  • आपको कुछ समय आराम करना चाहिए

Hindiram के कुछ शब्द


गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें : सबसे बेहतर उपाय होगा की आप अनचाही प्रेग्नेंसी को रोके अर्थात गर्भपात कराए, नहीं तो आप बच्चे को रखने के बारे में भी सोच सकते है।

Share on:    

Leave a Comment