फिगारो बेबी ऑयल के फायदे – जैतून तेल के चमत्कारी लाभ | figaro olive oil uses for baby in hindi | Figaro olive oil use in hindi

जैतून का तेल या फिगारो ओलिव ऑयल, यह एक सौम्य नॉनइरिटेंट ऑयल है जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तथा सभी प्रकार की तव्चा को सूट करता है जैतून के तेल या फिगारो ओलिव ऑयल की अनोखी बात ये है कि इसके उपयोग से कई चमत्कारिक लाभ होते हैं… 

फिगारो ओलिव ऑयल को त्वचा पर, बालों में भी उपयोग किया जा सकता है इसे खाना बनाने के लिए भी बेस्ट माना जाता है क्युकी यह हृदय स्वस्थ रखता है।

हालांकि, फिगारो ओलिव ऑयल के उपयोग में सावधानी बरतने कि जरूरत है क्युकी आज के समय कुछ भी पूर्णतः शुद्ध नहीं होता, जहां फिगारो ऑयल के फायदे हैं वहीं इसके कुछ साइडइफेक्टस (नुकसान) भी हो सकते हैं…

आइए जानते हैं फिगारो बेबी ऑयल के फायदे क्या है? दैनिक जीवन में इसका उपयोग क्या है (Figaro olive oil use in hindi) इसे किस तरह तथा कितनी मात्रा में उपयोग करना चाहिए, चलिए असलियत का पता लगाते हैं….

Table of Contents

फिगारो बेबी ऑयल के फायदे – जैतून तेल के चमत्कारी लाभ | Figaro olive oil benefits in hindi | jaitun ke tel ke fayde

Figaro-olive-oil-use-in-hindi
फिगारो ऑयल के benefits तो अनेकों है जो किसी को भी इसके उपयोग के लिए आकर्षित कर दे, लेकिन क्या आपको पता है फिगारो तेल क्या हैं 

Figaro भारतीय बाजार में सबसे पुराने जैतून तेल के ब्रांडों में एक है। इसे प्राकृतिक तरीके से जैतून के फलो से निकाला जाता है यह काफी भरोसेमंद olive oil ब्रांड हैं जिसका भारतीय घरों में खूब उपयोग किया जाता हैं। फिगारो बेबी ऑयल के कुछ फायदे…

  • एक स्पेनिश प्रोडक्ट
  • बेहतरीन जैतून से बना
  • सभी प्रकार के भारतीय व्यंजनों और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों के लिए बिल्कुल सही
  • ऑलिव (जैतून) ऑयल कई स्वास्थ्य लाभों से भरा हुआ है

उम्र बढ़ने के लक्षण कम करता – jaitun ke tel ke fayde

फिगारो ऑलिव ऑयल से चेहरे की मसाज करना त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनता है यह उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी कम करता हैं।

बालों को हेल्दी बनाता – olive oil for hair in hindi

फिगारो ऑयल बालों में लगाना, बाल झड़ने की समस्या दूर करता हैं क्योंकि इसमें विटामीन E होता है जो हेयर लॉस के खतरे से फाइट करता है।

त्वचा मुलायम और खूबसूरत बनाता – jaitun ke tel ke fayde

ऑलिव ऑयल का त्वचा पर इस्तेमाल पिंपल और एक्ने की समस्या से बचाता हैं। फिगारो ओलिव ऑयल में विटामीन E होता है ये स्किन हैल्थ सही रखता तथा त्वचा सम्बंधी बीमारीयों से बचाता है।

 

शरीर में सूजन कम करता – jaitun ke tel ke fayde

मोनोसैचुरेटेड फेट, जिसे ओलिक एसिड भी कहा जाता इसमें सबसे अधिक मात्रा मे होता हैं। फिगारो ऑयल लगभग 73% ओलिक एसिड से बना होता है।

वैज्ञानिक शोधों के मुताबिक ओलिक एसिड इंफ्लामेशन कम करने में महत्वपूर्ण रहता है इसमें एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट ( oleocanthal ) होता है यह आइबूप्रोफेन की तरह कार्य करता हैं जो एक एंटीइन्फ्लेमेटरी ड्रग है यह इंफ्लामेशन कम करता हैं।

कार्डियोवस्कुलर हेल्थ सही रखता – Figaro olive oil benefits

मोनोसैचुरेटेड फैट जो फिगारो ऑयल में होता है शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल खत्म करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। जिससे पूरा कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम स्वस्थ रहता, यह हार्ट अटैक के खतरे से बचाता है। 

डायबिटीज कंट्रोल करता – Figaro olive oil benefits

ऑलिव ऑयल से बने खाने को खाना, खून में इंसुलिन की मात्रा नियंत्रण में रखता है जिससे शुगर लेवल भी मेंटेन रहता हैं। अतः यह कह सकते है ये टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक है

अल्जाइमर से लड़ता – jaitun ka tel ke fayde

अल्जाइमर एक तरह का न्यूरोडीजेनरेटिव डिसीसिस है इसकी पहचान है यह beta – amyloid के टुकड़ों से दिमाग की कोशिकाओं में बनता है शोधो के मुताबिक ऑलिव ऑयल इन टुकड़ों को हटाने में मदद करता है।

कब्ज में आराम दिलाता – jaitun ka tel ke fayde

फिगारो ओलिव ऑयल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक को फायदा पहुंचाता हैं फिगारो ओलिव ऑयल डाइजेस्टिव सिस्टम को स्टीमुलेट करता जिससे भोजन आसानी से पच सके…

जोड़ो के दर्द ( गठिया के रोगों में ) लाभदायक – Figaro olive oil benefits

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक ऑटोइम्यून डिसीसिस हैं इसकी पहचान पेनफुल और डिसफर्म जॉइंट हैं। जब फिगारो ऑयल को फिश ऑयल के साथ मिलाया जाता हैं यह anti-inflammatory ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर हो जाता है। फिगारो ऑलिव ऑयल का रोजाना उपयोग ज्वाइंट पेन, मॉर्निंग स्टीफनेस, दूर करता हैं।

हार्मफुल बैक्टीरिया से बचाता – Figaro olive oil benefits

फिगारो ऑयल में बहुत से न्यूट्रिएंट होते हैं जो हानिकारक रोगाणुओं को खत्म करते हैं प्रतिदिन 30 ग्राम ऑलिव ऑयल का सेवन इंफेक्शन पैदा करने वाले रोगाणुओं से बचाता हैं।

अल्सरेटिव कोलाइटिस से बचाता – jaitun ka tel ke fayde

अल्सरेटिव कोलाइटिस बड़ी आंत में सूजन का कारण बनती हैं यह एक तरह का इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज हैं जिसके सिंप्टम्स crohn’s disease के समांतर रहते हैं। जो लोग रोजाना ओलिक एसिड लेते उन्हे अल्सरेटिव कोलाइटिस से कम खतरा रहता हैं।

क्रॉनिक ( जीर्ण ) रोगो में सहायक – jaitun ka tel ke fayde

फिगारो ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बायोलॉजिकली एक्टिव होते हैं जो क्रॉनिक डिजीज जैसे गंभीर रोगों में लाभकारी होते हैं। ये इंफ्लामेशन कम करता तथा ब्लड कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सिडेशन से बचाता है।

फिगारो ऑलिव ऑयल के अन्य उपयोग | figaro olive oil uses for baby in hindi | Figaro olive oil use in hindi

फिगारो बेबी ऑयल के फायदे तो आप जान चुके है लेकीन क्या आपको इसके अन्य उपयोगों के बारे में पता हैं ये है फिगारो बेबी ऑयल के कुछ अन्य उपयोग…

पहला उपयोग : इस तेल को endothelial dysfunction को ट्रीट करने में उपयोग किया जाता हैं।

दूसरा उपयोग : फिगारो ओलिव ऑयल शरीर में कार्बोहाइड्रेट और मेटाबॉलिज्म बैलेंस करने में भी उपयोग किया जाता हैं

तीसरा उपयोग : फिगारो ओलिव ऑयल डिप्रेशन से लड़ने तथा मेंटल हेल्थ सही रखता, इसलिए इसे खाने में भी उपयोग किया जाता हैं

चौथा उपयोग : वैज्ञानिक शोधों में इसे ब्रेस्ट कैंसर से बचाव में उपयोगीता सिद्ध हो चुका है जिससे इसका उपयोग ब्रेस्ट कैंसर से बचाव में भी किया जाता है।

पांचवा उपयोग : यह ऑयल एक्यूट पेनक्रिएटाइटिस से बचाता है

छठा उपयोग : एक्स्ट्रा वर्जिन फिगारो ऑलिव ऑयल लीवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है अर्थात केमिकल रिएक्शन से सेल डैमेज होने से सुरक्षित रखता हैं।

सातवां उपयोग : ये अल्सरेटिव क्लोटिस भी दूर रखता हैं ( बड़ी आंत में सूजन का होना )

आठवा उपयोग : फिगारो ओलिव ऑयल स्कैल्प में लगाना डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता तथा ड्राइनेस फ्री बनाता है।

नौवा उपयोग : फिगारो ऑयल को शहद और दही के मिश्रण के साथ प्रयोग करना हेयर लॉस की समस्या से बचाता हैं।

दसवां उपयोग : फिगारो ओलिव ऑयल का एक दूसरा उपयोग यह त्वचा के लिए लाभदायक होता है

ग्यारवा उपयोग : फिगारो ओलिव ऑयल फेस मार्क्स के इनग्रेडिएंट रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं

बारवा उपयोग : फिगारो ओलिव ऑयल त्वचा पर लगाना एक्ने, पिंपल की समस्या दूर करता हैं।

फिगारो ऑलिव ऑयल के नुक्सान | side effects of Figaro tel

यदि आप सोचते हैं फिगारो ओलिव ऑयल से केवल लाभ ही होता हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसके कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं…

  • एलर्जी
  • स्किन रैशेज
  • ब्लैक हेड्स
  • गॉलब्लैडर स्टोन / ब्लॉकेज
  • डायरिया
  • स्किन के लिए अनसेफ

फिगारो ओलिव ऑयल कितनी मात्रा में उपयोग करें – olive oil use in hindi figaro

हालांकि, विशेषज्ञो द्वारा ऑयल की सही मात्रा का विवरण तो नहीं किया है लेकिन हमारी सलाह रहेंगी, फिगारो ओलिव ऑयल का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाए। 

किसी की भी अधिकता अच्छी नहीं होती, इसलिए आवश्यक्ता अनुसार ही प्रयोग करें।

फिगारो ओलिव ऑयल में मिलाए जाने वाले तत्व | compostion of olive oil

फिगारो ओलिव ऑयल में सबसे ज्यादा मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड 73% होता हैं इसके अलावा इसमें…

  • मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड 
  • गलिसरोल 
  • फोस्फटाइडस 
  • स्टरोलस
  • पिगमेंटस
  • फ्लेवर कंपाउंड  
  • ऑलिव मोनोसैचुरेटेड फैट

ये ऑयल खून में लो डेंसिटी लिपॉप्रोटीन और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

फिगारो ओलिव ऑयल काम कैसे करता – Figaro oil in hindi

इसके उपयोग से पहले, आपको बस यह पता होना चाहिए, आपको इससे क्या चाहिए? अर्थात् किस कारण आप फिगारो का उपयोग करना चाहती हैं जिसके पश्चात इसे उसी तरह उपयोग करें

यह ऑयल बहुत से नेचुरल कंपोनेंट से भरपूर होता हैं जो अलग अलग कंडीशन में विभिन्न प्रकार से कार्य करते हैं। 

फिगारो ओलिव ऑयल में मिलाए जाने वाले अन्य पदार्थ

  • अनफिल्टर्ड एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल
  • बॉर्जेस ऑलिव ऑयल
  • ओलिव एक्सट्रा वर्जिन ऑयल
  • डिसानो ऑलिव ऑयल
  • बरटोली क्लासिको ऑलिव ऑयल
  • ओलिवा गोल्ड ऑलिव ऑयल

फिगारो ओलिव ऑयल इंटरेक्शन

फिगारो ओलिव ऑयल को दही, नारियल तेल, बेसन, शहद, शक्कर तथा चावल के आटे के साथ प्रयोग किया जा सकता है।

FAQ. फिगारो ओलिव ऑयल से जुड़े मह्वपूर्ण प्रश्न

क्या ये ब्रांड ड्राय और लींफ हेयर के लिए बेस्ट है – olive oil for hair in hindi


जी हां… फिगारो ओलिव ऑयल बालों को हेल्दी तथा मजबूत बनाता है ध्यान देने वाली बात – हेयर टाइप्स भी अलग अलग होते है मतलब कुछ लोगो के लिए यह अच्छा साबित होगा तो वहीं कुछ लोग इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स महसूस करेंगे

क्या इसे शरीर पर उपयोग कर सकते हैं – figaro olive oil for massage

हां… फिगारो ओलिव ऑयल को त्वचा और शरीर पर भी उपयोग किया जा सकता है इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है जो स्किन का ग्लो बढ़ाता है इस ऑयल से मसाज करना शरीर मजबूत बनाता है

फिगारो ओलिव ऑयल क्यों उपयोग किया जाता हैं ?

फिगारो ओलिव ऑयल बहुत सी चीजों में उपयोग कर सकते हैं – हेल्थ कंडीशन को इंप्रूव करने, चेहरे तथा बालों पर भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके नेचुरल प्रॉपर्टी इसे कुकिंग के लिए बेस्ट बनाते हैं।

क्या फिगारो ओलिव ऑयल त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं – figaro oil benefits for face in hindi

फिगारो ऑयल स्किन टेक्सचर और स्किन क्वॉलिटी इंप्रूव करने में उपयोग कर सकते हैं। इसमें विटामिन एफ होता हैं जो उम्र बढ़ने के लक्षण काम करता तथा एक्ने – पिंपल की समस्या दूर करता है।

क्या बालों में फिगारो ऑयल लगा सकते हैं – olive oil for hair in hindi

हां… बालों में भी फिगारो ऑयल का उपयोग किया जा सकता है इसमें विटामिन ई रहता जो स्कैल्प नरिश करता तथा ड्राइनेस दूर करता है। यह बालों के ग्रोथ में भी मदद करता

क्या फिगारो ऑयल कुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां… बल्कि ऑलिव ऑयल को कुकिंग के लिए बेस्ट माना जाता हैं। लेकिन जो एक्स्ट्रा वर्जिन केटेगरी वाला होता है उसे अधिक तापमान में कुकिंग में प्रयोग ना करें

क्या फिगारो ओलिव ऑयल हेयर लॉस से बचाता हैं – olive oil for hair in hindi

फिगारो ओलिव ऑयल स्कैल्प मॉइश्चराइज करता और डैंड्रफ भी दूर करता है जो हेयर लॉस होने का मुख्य कारण होते हैं। बालों को हेल्दी और लम्बे होने के लिए जड़ों का मजबूत होना आवश्यक है जिससे कि ये टूटे ना, रोजाना ऑलिव ऑयल उपयोग करना बालों की मजबूत बनाता है

कौन सा फिगारो ऑयल त्वचा के लिए बेस्ट हैं – Figaro baby massage oil

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल जैसे फिगारो ऑलिव ऑयल त्वचा के लिए बेस्ट रहता हैं।

त्वचा पर फिगारो ऑयल लगाने के फायदे – Figaro baby massage oil

एक्स्ट्रा वर्जिन कैटेगरी के ऑलिव ऑयल को त्वचा संबंधी रोगों के लिए बेस्ट माना जाता है। इस ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होता है ये विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता, इसलिए फिगारो स्किन हाइड्रेट करता तथा मॉइश्चर खोने से बचाता हैं।

क्या रातभर फिगारो ऑलिव ऑयल बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं ?

जी हां… आप फिगारो ओलिव ऑयल को रात में लगा कर रातभर इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं। इसे बालों की जड़ों तक लगाएं तथा बालों में कंघी कर तौलिया लपेट लें।

क्या फिगारो ओलिव ऑयल आइब्रो ग्रो करता है ?

हां… रोजाना इसका उपयोग आइब्रो को ग्रो करने में मदद करता है ऐसा इसलिए क्युकी ये विटामीन ई से भरपूर होता है। इसके लिए सोने से 5 मिनट पहले ऑलिव ऑयल आइब्रो पर मसाज करें

फिगारो ओलिव ऑयल चमकती त्वचा के लिए कैसे उपयोग करें ?

ऑलिव ऑयल नींबू के रस में मिलाएं, तथा इससे चेहरे की मसाज करें, लगभग 30 मिनट रहने दे फिर गर्म पानी से साफ करें, फिर ठंडे पानी से धोएं।

क्या फिगारो ओलिव ऑयल गीले बालों पर लगा सकते हैं ?

वैसे यह आप पर निर्भर करता है फिगारो ऑयल सुखे बालों में लगाए अथवा गीले बालों में, हालंकि, गीले बालों में फिगारो ओलिव ऑयल का प्रयोग करना स्कैल्प के क्यूटिकल लेयर के अंदर तक जाता है ये मॉइश्चर और न्यूट्रिएंट अंदर लॉक करके रखता हैं।

क्या फिगारो ऑलिव ऑयल डैमेज हेयर ठीक करता ?

फिगारो ऑलिव ऑयल डीप कंडीशनर या हॉट ऑयल ट्रीटमेंट की तरह कार्य करता है जो बालों को मुलायम बनाता और डैमेज हेयर रिपेयर करता है। इसके लिए गीले बालों फिगारो ऑलिव ऑयल लगा कर तौलिए से बालों को कवर करें

क्या फिगारो ओलिव ऑयल हेयर डार्क करता

नहीं… फिगारो ऑलिव ऑयल उपयोग करना बालों के रंग पर कोई फर्क नहीं डालता

क्या फिगारो ऑलिव ऑयल आईलेश ग्रो करता 

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल के चमत्कारी बेनिफिट्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ और हेयर स्ट्रेट करता, लगातार इसका उपयोग आइलेशन को ग्रो करने में मदद करता है।

क्या फिगारो ऑलिव ऑयल स्किन ब्राइटेन करता

हां… अगर फिगारो ऑलिव ऑयल को नींबू के रस में मिलाकर उपयोग किया जाए, यह स्क्रीन वाइटेन करता है। ये वृंकलस से भी बचाता है। विनेगर के साथ इसका प्रयोग डार्क स्पोर्ट्स हटाने में मदद करता हैं।

क्या आंखों के लिए फिगारो ऑलिव ऑयल हानिकारक हैं ?

आंखों में फिगारो ऑलिव ऑयल का जाना कुछ देर के लिए धुंधलापन की समस्या दे सकता है यदि आपको आंखो में जलन, खुजली जैसी समस्या आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

क्या फिगारो ऑलिव ऑयल मेकअप हटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं ?

हां… फिगारो ऑलिव ऑयल मेकअप हटाने में भी उपयोग किया जा सकता हैं।

Hindiram के कुछ शब्द

फिगारो बेबी ऑयल के फायदे – तो अनेकों हैं, जैतून का तेल – figaro olive oil uses for baby in hindi | Figaro olive oil use in hindi इसे आप ना केवल खाने बल्कि दैनिक जीवन में बहुत से चीजों में उपयोग कर सकते है। लेकिन हमारी सलाह रहेंगी इसका उपयोग आप विवेकपूर्ण होकर ही करें

Share on:    

Leave a Comment