पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन – स्वप्नदोष का आयुर्वेदिक ईलाज | Patanjli nightfall ki dawa

स्वप्नदोष एक व्याधि की तरह ही है जो हमारी ही गलतियों से हुआ होता है मगर ये बात सिर्फ वहीं पुरुष समझ सकता है जो swapandosh की समस्या से जूझ रहा हैं की night fall कितना असुविधाजनक रहता हैं।

नाईट फॉल की दवा Patanjli – वैसे ये बताने वाले बहुतो मिलगे, हफ्ते में एक या महीने में एकात बार Night fall (swapandosh) नुकसानदायक बिल्कुल नहीं होता, मगर ये तो सिर्फ वही पुरुष समझ सकता है जिसे लगातार night fall हो रहा है कि ये कैसे महसूस होता हैं।

हालांकि, स्वप्नदोष रोकने के लिए बहुत से ट्रीटमेंट – पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन (nightfall ki dawa Patanjali), स्वप्नदोष की आयुर्वेदिक दवा, होम्योपैथिक दवाएं किफायती दामों में आजकल बाजार में उपलब्ध हैं…

मगर एक बात मैं आपसे पूछना चाहूंगा… Nightfall ka ilaaj करने के लिए कोई भी treatment, medicine – पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन, लेने के बदले क्या आप उन कारणों को ठीक नहीं कर सकते जिसके वजह से Night fall हो रहा है।

जिसके बाद फिर भी यदि आपको जरूरत पड़ती हैं तो स्वप्नदोष रोकने के लिए – नाईट फॉल की दवा Patanjali, आयुर्वेदिक अथवा होम्योपैथिक दवाएं ले सकते हैं – nightfall ki dawa Patanjali

Night fall की समस्या से छुटकारा चाहते है तो सबसे पहले उन कारणों, स्वप्नदोष के लक्षण का इलाज करना होगा जो Nightfall कारण बन रहे हैं चलिए swapanadosh ka ilaj कैसे करें जानते हैं…

Table of Contents

स्वप्नदोष क्या है? स्वप्नदोष का आयुर्वेदिक ईलाज | Patanjli nightfall ki dawa | पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन

patanjli-Nigh-fall-ki-dawa

नाईट फॉल कैसे रोके – सबसे पहले तो घबराए नहीं अगर कुछ दिनों से आपको लगातार Nightfall हो रहा है ये कोई बीमारी नहीं, बल्कि आज के पुरुषों मे होने वाली एक आम यौन समस्या है जो हमारी ही गलतियों से होता है।

यदि आप swapanadosh ka ilaj को लेकर चिंतित है इसके लिए आपको कोई dawai, कोई Medicine लेने की जरूरत नहीं जब तक इसका कारण कोई गंभीर समस्या ना हो… 

जिन कारणों से Night fall हो रहा है यदि उसे पहचानकर समाधान करें, तो स्वप्नदोष की टेबलेट (Night fall ki dawa) लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ये होते night fall होने के लक्षण…

स्वप्नदोष के लक्षण आयुर्वेदिक इलाज – swapanadosh ke lakshan | Patanjali swapanadosh ki dawa

स्वप्नदोष हमेशा रात को होता हैं जब आप नींद में होते है, मगर यदि आप दिन में भी सोते है तो इस समय भी night fall हो सकता हैं –

  • शिन्न (जनानेद्रियों के पास) गीलापन महसूस होना 
  • रात्रि में झटके से नींद का खुल जाना
  • बिछवाने अथवा ओढ़ने वाली चद्दरो में गीलापन महसूस होना
  • कपड़ों से दुर्गंध आना 
  • अंडरगारमेंट पर धब्बे जैसा निशान पड़ना
  • प्रोस्टेट ग्लैंड से जुड़ी समस्या
  • पेशाब में जलन
  • जोड़ो एवं कमर में दर्द 

स्वप्नदोष क्यों होता हैं? सपन दोष होने का क्या कारण है नाईट फॉल क्यों होता हैं – Night fall ki dawa Patanjali

स्वप्नदोष क्यों होता हैं? इसके लिए एक कारण ही पर्याप्त है शायद आप आत्याधिक उत्तेजित रहते हो, बार बार संभोग की इच्छा करना या इसी के विषय में सोचते रहना, अचानक जीवन शैली में परिवर्तन भी स्वप्नदोष होने का कारण है

चलिए उन खास कारणों को जानते है जो nightfall होने की वजह बनते है।

ज्यादा ब्लू फिल्में देखना – pornography

ब्लू फिल्में देखना ” पोर्नोग्राफी ” लिमिट में करें तो हानिकारक नहीं होता शायद इसी लिए बहुत से लोग पोर्नोग्राफी की लत लगा बैठते है यहां बात लिमिट की नहीं है 

ब्लू फिल्में जैसी अश्लील चीजें आप कम देखे या ज्यादा दोनों ही नुकसानदायक रहता है। इसलिए यदि आपको भी nightfall ज्यादा ब्लू फिल्में देखने के कारण हो रहा है तो अभी इसे बंद कर दे

नाईट फॉल कैसे रोके – Night fall ki dawa

जब दिमाग खाली रहता हैं तब ब्लू फिल्में जैसी अश्लील चीजों की तरफ मन अधिक आकर्षित होता है, इसलिए खुद को अकेला और खाली ना छोड़े

अश्लील चीजों से संपर्क – sexual addiction

आज का समय ऐसा है जहां लोगों को आकर्षित करने के लिए स्त्री देह, अभिनेता व अभिनेत्रियों का उपयोग किया जाता है बात यहीं खत्म नहीं होती…

अब तो खुलेआम अश्लीलता का प्रसारण भी आम हो गया हैं। हर छोटी बड़ी चीजों में सेक्सुअलिटी को इसप्रकार मनगढ़त रूप में जोड़ा जाता है आम आदमी तो बस इन्हीं चीजों को सोचता रह रहे। यही अश्लीलता रात में फिर स्वप्नदोष के रूप में प्रदर्शित भी होती है।

स्वप्नदोष का ईलाज – Night fall ki dawa

पूर्ण रूप से तो आप खुद को इस अश्लीलता से दूर नहीं रख सकते, मगर कोशिश करे आस पास के वातावरण में किसी तरह की अश्लील चीजों को नहीं रखने की

हस्तमैथुन करना – masturbation 

किशोरों और युवाओं को इसका बहुत शौक होता है। अगर कोई masturbation नहीं भी करना चाहें वह कोशिश करने की बात वाली मानसिकता से इसमें फंस जाता है।

हां… विज्ञान के अनुसार masturbation करना गलत नहीं, मगर ये एक ऐसी व्याधि है जिसे कम करें या ज्यादा किसी न किसी रूप में प्रभावी हो ही जाता है। यहीं Swapandosh की वजह भी बनता है।

नाईट फॉल कैसे रोके – swapanadosh ki dawai

खुद को उत्तेजित होने से बचाए, अश्लील चीजों से जितनी दूरी रखेंगे उतना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। ये आपको स्वप्नदोष की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।

टाइट जींस पैंट पहनना – tight pants night fall ka karn

कपड़े जो शरीर पर कसांव लाते हैं त्वचा के लिए सुविधाजनक तो बिल्कुल नहीं होते… खासकर जिनकी प्रकृति ही शरीर से चिपकना है जैसे – जींस पैंट

इन्हें धारण करना पुरुष – महिला जाननेद्रियों के लिए हानिप्रद ही रहता है। ये शरीर का तापमान भी अनियंत्रित कर देते हैं 

वैसे भी शुक्राणुओं के निर्माण के लिए 3 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है। जींस पैंट पहनना वीर्य के निर्माण को प्रभावित करते है तथा लगतार जाननेद्रियों में घर्षण स्टीमुलेशन का कारण बनते जिससे nightfall भी हो जाता है।  

नाईट फॉल कैसे रोके – swapanadosh ki dawai

भले दिन में आप इन कपड़ो को पहन सकते है मगर जब आप सोने जाए अथवा सो रहे हो तब आपको टाईट कपड़ो को पहनने से बचना चाहिए 

अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन – spicy food swapandosh ka karn

पित्तदोष के कारक, अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन का सेवन करना, ये शरीर में अग्नि को बढ़ाते है। विज्ञान की भाषा में कहें तो हार्मोन अनियंत्रित कर देते है।

पुरुषों में खासकर टेस्टोस्टरॉन हार्मोन प्रभावित करते है जो स्वप्नदोष का कारण भी बन जाता है।

स्वप्नदोष का ईलाज – Night fall ki dawa Patanjali

रात्रि का भोजन जितना हल्का और शुद्ध होगा, स्वास्थ्य के लिए उतना लाभकारी होता है इसलिए सोने से पूर्व अधिक तीखा और भारी भोजन करने से परहेज करें

संभोग की ईच्छा अधिक लगना – Sexual thoughts

Nightfall अधिक होने की एक वजह पुरूष का अधिक सहवास करना या ज्यादातर समय इसके विषय में सोचते रहना भी है। जब दिमाग में विचार ही इस तरह के होगें, लाजमी है रात में सपने भी वैसे ही आएंगे। और अपको तो पता है सपने ही nightfall के लिए जिम्मेदार होते हैं।

स्वप्नदोष का ईलाज – Night fall ki dawa Patanjali

खुद पर सयंम रखें, अधिक उत्तेजना से बचें, मन पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं तो मेडिटेशन जैसी क्रियाओं का अभ्यास करें

वीर्य वेग रोकना – semen blockage

वीर्य का शरीर में महत्वपूर्ण कार्य होता है। ये शरीर को ऊर्जा, पोषण और शक्ति प्रदान करता है। इसलिए वीर्य को पूरे शरीर में बहने देना चाहिए। लेकिन संभोग और हस्थमैथुन क्रिया, वीर्य प्रवाह की दिशा को परिवर्तीत कर देता है। जो swapandosh का कारण भी बनते है।  

स्वप्नदोष का ईलाज – swapanadosh ki dawai

अत्याधिक हस्थमैथुन या सहवास भी वीर्य प्रवाह की दिशा को परिवर्तीत कर देता है जो Night fall होने का प्रमुख कारण बनता है 

दवाइयों का साइड इफेक्ट्स – medicinal side-effects

पुरुष अक्सर, जिम या बॉडी बिल्डिंग में तथा कथित दवाइयों – स्ट्राइड का उपयोग करने से हिचकिचाते नहीं हैं। ये दवाइयां आर्टिफिशियल हार्मोन से बने होते हैं जो शरीर में निर्मित होने वाले नेचुरल हार्मोनस् को प्रभावित करते हैं। इस तरह की कोई भी दवाइयां उपयोग करना स्वप्नदोष का कारण बन सकती है।

नाईट फॉल कैसे रोके – swapanadosh ki dawai

बेहतर होगा अगर आप किसी तरह की हार्मोनल मेडिसीन लेते है तो सबसे पहले उसके फायदे तथा नुकसान से भली भांति परिचित हो जाए जिसके बाद ही उसका प्रयोग करें

आराम मतलबी, आलसी होना – lazyness

शारीरिक तौर पर कार्यशील नहीं रहने वाले पुरूषों को ज्यादा संभावनाएं रहती, स्वप्नदोष होने की; क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर रहता है जब दिमाग खाली रहता है तब उसमें अश्लील चीजों का ख्याल ही सबसे ज्यादा आता है जिससे आप खुद को सेक्सुअली स्टीम्यूलेट कर लेते है। जो स्वप्नदोष का कारण भी बनती है।

नाईट फॉल कैसे रोके – Nightfall ki dawa Patanjali

बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक्टिव लाईफ स्टाइल का होना आवश्यक हैं आराम मतलबी, आलसी होना अनेकों व्याधियों को जन्म देता हैं।

मोटापा या कम वजनी होना – being overweight or low weight

कम वजन होना या अधिक शारीरिक वजन भी एक व्याधी है जो शरीर में जरूरी हरमोंस को स्त्रावित नहीं होने देता, हार्मोन इमबैलेस करता हैं। नाईट फॉल होने का एक कारण हार्मोन इमबैलेस होना भी है

स्वप्नदोष का ईलाज – Night fall ki dawa Patanjali

एक हेल्दी लाइफस्टाइल और बेहतर स्वास्थ्य के लिए शारीरिक रूप से फिट होना भी जरूरी है इसलिए हेल्दी वेट मेंटेन करके चले

बाइक और साइकिल – Nightfall ka karan

वैज्ञानिक शोधों में पाया गया अधिक साइकल चलाना पुरुषों के जन्नेद्रियों के लिए नुकसानप्रद होता हैं। ये शुक्राणु तथा वीर्य निर्माण को भी प्रभावित करते है। बाइक चलाना भी जन्नेद्रियों के तापमान को असंतुलित तथा घर्षण पैदा करता है। जो किसी न किसी रूप में स्वप्नदोष का कारण बनते है।

स्वप्नदोष का ईलाज – Night fall ki dawa

उन चीजों से दूर रहें जो पुरुष जन्नेद्रियों के लिए नुकसानप्रद रहते हैं शायद इससे भी आपको swapandosh की समस्या से निजात पाने में सहायता मिलेंगी

पेट नीचे करके सोना – wrong sleeping habits

रात्रि में पेट नीचे करके सोना शायद कुछ लोगों को सुविधाजनक लगता हो, मगर सभी के साथ ऐसा नहीं है। खासकर पुरूषों के लिए तो बिल्कुल नहीं, पेट नीचे करके सोना गुप्तांगों में घर्षण लाता है जिससे नींद में ही आप उत्तेजना से भर जाते है और यही Nightfall होने की वजह भी बनता हैं।

नाईट फॉल कैसे रोके – Nightfall ki dawa Patanjali

स्वप्नदोष की समस्या से निजात पाने के लिए आपको सोने के तरीके में भी बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती हैं। 

सोने से पहले पेशाब नहीं करना

जब ब्लैडर पूरी तरह भरा होता है मतलब यदि आपने सोने से पहले मल – मूत्र त्याग नहीं किया होता हैं तब ये बाहर निकलने के प्रयास मार्ग खुल जाता है। इस बीच नींद में यदि आप उत्तेजित हो जाते है तो बहुत सम्भावना बनती है nightfall होने की…

नाईट फॉल कैसे रोके – Nightfall ki dawa

बेहतर तो यही होगा, रात को हल्का भोजन करें मगर फिर भी आपको सोने से पूर्व मल – मूत्र त्याग करके ही सोना चाहिए।

स्वप्नदोष रोकने के उपाय | नाईट फॉल की दवा Patanjali – Patanjali Night fall ki dawa | स्वप्नदोष की सबसे अच्छी दवा

पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन – स्वप्नदोष रोकने का पहला और सबसे आसान तरीका जीवन शैली में परिवर्तन लाना है जैस – हस्तमैथुन कम करना, अश्लील व नग्न दृश्यो से बचना शामिल है, हालांकि प्राकृतिक रूप से भी आप स्वप्नदोष का इलाज कर सकती है…

अभी तक तो आप स्वप्नदोष क्यों होता है कारण जान गए होंगे; तथा इन कारणों का निदान करके हि आप स्वप्नदोष से छूटकारा भी पा सकते हैं – Night fall ki dawa

Quick tips for treatment of nightfall 

  • सोने से पहले लगभग 2 घंटे पहले ही भोजन और तरल पदार्थ सेवन कर ले
  • बिस्तर पर जाने से पहले पेशाब से निवृत्त हो जाएं
  • सोने से पहले अच्छी किताबें पढ़ें, गाने सुन सकते हैं
  • मेडिटेशन अथवा रिलैक्सेशन टेक्निक अपनाए
  • सोने से पहले हाथों और पैरो को धोए

अगर अभी भी आपको दवाइयां लेने की इच्छा हो आप बेझिझक स्वप्नदोष रोकने के लिए दवाइयां जैस – पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग कर सकते हैं

नाईट फेल की दवा पतंजलि | स्वप्नदोष की टेबलेट पतंजलि – Night fall medicine name  

Medicine name Medicine price
Patanjali ashwagandha ₹85
Patanjali shatavari ₹160
Patanjali swet mushli ₹325
Patanjali Gokshuradi guggul ₹33
Patanjali ashwashila ₹100
Patanjali viry shodhan churn ₹117
Patanjali divya giloy sat ₹50

अश्वगंधा पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन – Ashwagandha night fall medicine name

नाइट फॉल की दवा क्या है – पतंजलि अश्वगंधा, इसे ऐसे पौधे से बनाया जाता है जिसके फल और जड़ दोनों ही औषधि गुण से भरपूर होते हैं। 

पतंजलि अश्वगंधा – चूर्ण और कैप्सूल दोनों रूपों में उपलब्ध है इसे सीमित मात्रा में नियमित रूप से सेवन करना होता हैं। अश्वगंधा ना सिर्फ शरीर बल्कि मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। इसे डिसचार्ज और इरेक्टाइल सम्बन्धी बीमारियों के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है ।

स्वप्नदोष की टेबलेट डोज

अश्वगंधा कैप्सूल 1 से 2 कैप्सूल दिन में दो बार ले सकते है। अश्वगंधा चूर्ण लेने पर 2 से 5 ग्राम चूर्ण दिन में दो बार ले सकते हैं। अश्वगंधा का सेवन खाना खाने के बाद दूध के साथ लेना ज्यादा इफेक्टिव रहता है।

पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन प्राइस : ₹85

शतावरी पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन | Shatavari nightfall ki dawa

शतावरी का मतलब ” 100 रोगों का इलाज करने वाला ” वैसे शतावरी एक चूर्ण है जिसे इसके पौधे की जड़ों से बनाया जाता है। 

पतंजलि शतावरी एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो night fall और इरेक्टाइल डिस्फक्शन जैसी समस्याओं के इलाज में उपयोगी रहता है। पुरुषों और महिलाओं में ये प्रजनन अंगों को मजबूत बनाता है।

स्वप्नदोष की टेबलेट डोज

आपको 3 से 10 ग्राम पाउडर रोजना लेना चाहिए। पतंजलि शतावरी चूर्ण को आप जूस के साथ, गर्म पानी अथवा दूध के साथ ले सकते है। 

पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन प्राइस : ₹160

श्वेत मूसली स्वप्नदोष की आयुर्वेदिक दवा | Swet mushli nightfall ki dawa

श्वेत मूसली पाउडर बनाने के लिए जिस जड़ी बूटी का उपयोग किया जाता है वह बड़ी मुश्किल से प्राप्त किया जाता है। इसे खासकर पुरूष सेक्सुअल हेल्थ बेनिफिट्स के लिए अपनाया जाता है। इसे white gold और आयुर्वेदिक viagra भी कहा जाता है।

स्वप्नदोष की टेबलेट डोज

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट रिकमेंड करते हैं 5 ग्राम अथवा एक चम्मच श्वेत मूसली पाउडर को गर्म दूध के साथ, दिन में 2 बार ले। आपको इस मेडिसिन को आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।

पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन प्राइस : ₹325

गोक्षुरादि गुग्गुल स्वप्नदोष की आयुर्वेदिक दवा – Gokshuradi guggul night fall medicine

गोक्षुरादि गुग्गुल एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है। जिसे इसकी सरलता के लिए जाना जाता है। इसे बहुत से रोगों के इलाज में भी उपयोग किया जाता है। विशेषकर यौन बीमारियों में, 

स्वप्नदोष की पतंजलि दवा डोज

गोक्षुरादि गुग्गुल की समान्य खुराक – 1 से 2 टेबलेट दिन में दो या तीन बार ले, इसबात का भी ध्यान रखें 3 ग्राम से ज्यादा एक दिन में सेवन ना करें 

पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन प्राइस : ₹33

पतंजलि अश्वशिला नाईट फेल की दवा – Patanjali ashwashila night fall medicine

अश्वशिला भी एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जिसे पतंजलि द्वारा निर्मित किया गया है। स्वप्नदोष की अंग्रेजी दवा का नाम Patanjali ashwashila

है।

पतंजलि अश्वशिला दो अलग मेडिसिनल पौधे से बनता हैं – अश्वगंधा और शिलाजीत, इसे यौन समस्याओं के लिए लाभदायक माना जाता है। स्वप्नदोष की अंग्रेजी दवा Patanjali ashwashila हैं।

स्वप्नदोष की पतंजलि दवा डोज

आप 1 से 2 कैप्सूल अश्वशिला की दिन में दो बार ले सकती है कैप्सूल को गर्म दूध के साथ खाना खाने के 30 मिनट पहले तथा खाना खाने के 2 घंटे बाद लिया जाना चाहिए।

पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन प्राइस : ₹100

पतंजलि दिव्य त्रिवंग भस्म नाईट फेल की दवा – divy trivang bhasma night fall medicine

पतंजलि की स्वप्नदोष रोकने वाली इस दवा में शुद्ध नामा, शुद्ध वाम और शुद्ध यशदा इनग्रेडिएंट के रूप में मिले होते हैं। इसका उपयोग निम्न कार्यों में किया जाता हैं – 

  • पुरुष वीर्य संबंधी समस्या में
  • महिला अंडाणु समस्या में
  • मूत्र संबंधी बीमारियों में

उपयोग विधि – 

पतंजलि दिव्य त्रिवंग भस्म दिन में एक या दो बार खाना खाने के बाद या पहले ले

इसे शहद या बटर के साथ भी ले सकते हैं

प्राइस: ₹25

वीर्य शोधन चूर्ण – Virya shodhana churn night fall ki dawa patanjali

वीर्य शोधन चूर्ण में बबूल पाली, बबूल कोपल, बबूल गोंद मिला होता है। यह एक आयुर्वेदिक मिश्रण है जिसे पुरूषों में स्टेमिना बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है

  • नपुंसकता दूर करता है
  • स्पर्म काउंट बढ़ाता
  • स्ट्रैंथ और स्टैमिना बड़ा था
  • वीर्य स्खलन रोकता
  • शीघ्रपतन रोकता

उपयोग विधि : 1 चम्मच दिन में दो बार दूध के साथ

प्राइस ₹117

पतंजलि दिव्य गिलोय सत – Patanjali divya guloy sat

पतंजलि दिव्य गिलोय सत में मुख्य इंग्रीडिएंट के रूप में गिलोय होता है।

  • स्टैमिना और स्ट्रेंथ बढ़ाता
  • डिस्चार्ज सम्बन्धी समस्याओं में
  • एंटी बैक्ट्रियल और एंटी इंफ्लामेंट्री

उपयोग विधि

इसे भी एक से दो चम्मच दिन में दो बार ले सकते है। अच्छा होगा इसे आयुर्वेदिक डॉक्टर के निर्देशानुसार ले

प्राइस : ₹50


Hindiram के कुछ शब्द

पतंजलि नाइट फॉल मेडिसिन – night fall ki dawa , वैसे तो नाइट फॉल रोकने के लिए आपको कोई medicine या treatment की जरूरत नहीं, लेकिन अगर समस्या गंभीर है तो आप Patanjali ayurvedic medicine night fall उपयोग कर सकते हैं।

Share on:    

Leave a Comment