अनवांटेड गर्भनिरोधक गोली कैसे खाए – अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान | Unwanted 72 tablet uses in hindi

अनवांटेड 72 आपातकाल के लिए बनी गर्भनिरोधक गोली है जिसे मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी द्वारा निर्यात किया जाता है इसे यौन संबंधो के बाद अवांछित गर्भधारण रोकने तथा गर्भनिरोधक उपायों के विफल हो जाने की स्थिति में प्रेगनेंसी रोकने में प्रयोग किया जाता है। 

आपातकालीन गर्भनिरोधक होने के बावजूद Unwanted kit tablet को लंबी अवधी के लिए भी प्रयोग किया जा सकता हैं इसमें हार्मोन प्रोजेस्टीन होता है जो मेंस्चूरेशन लाने (period cycle) पर प्रभावि होता है यौन सम्बन्धों के बाद अनवांटेड किट खाना शुक्राणु तथा अंडाणु के निषेचिन को वर्जित कर देता हैं 

जब अनवांटेड 72 टैबलेट का उपयोग किया जाता हैं इसे मौखिक रूप से लेना होता हैं टैबलेट use करना लंबे अन्तराल में भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता इसलिए आप इसे बिना उर्वरक क्षमता गवाए लंबे समय तक उपयोग कर सकती हैं

हालांकि, अनवांटेड किट का सही से उपयोग नितांत आवश्यक है इसलिए बेहतर सुरक्षा के लिए डॉक्टर के निर्देशानुसार लें, चलिए जानते हैं unwanted 72 tablet uses प्रयोग किन किन परिस्थितियों में करना सुरक्षित हैं तथा कब इसका प्रयोग न करें! दुषपरिणाम कौन से हो सकते हैं देखभाल कैसे करें, चलिए इन सभी प्रश्नों के उत्तर एक एक करके जानते हैं

Table of Contents

अनवांटेड किट टेबलेट की असलियत – फायदे उपयोग और नुकसान | Unwanted 72 tablet uses in hindi

Unwanted-72-kit-for-abortion

अनवांटेड किट टेबलेट मुख्य रूप से Levonorgestrel से बना (एक तरह का हार्मोनल मेडिकेशन) कांट्रेसेप्टिव मेडिसिनस हैं जिसे बाजारो में plan B नाम से भी बेचा जाता है

अनवांटेड टेबलेट एमरजैंसी “आपातकाल के समय उपयोग कि जाने वाली गर्भनिरोधक गोली” है जिसे गर्भनिरोधक उपायों के विफल होने अथवा असुरक्षित यौन संबंधों में अवांछित गर्भधारण रोकने के लिए 72 घंटों के भीतर लिया जाना होता हैं।

  • अनवांटेड खाना महिलाओं में ओव्यूलेशन डिले (आगे) कर देता हैं जिससे अंडाशय से एग रिलीज नहीं हो पाता और गर्भधारण रुक जाता हैं  
  • अनवांटेड 72 यौन संबंधों के बाद शुक्राणु और अंडाणु को मिलने से रोकता है तथा निषेचित अंडाणु को गर्भाशय में स्थापित होने नहीं देता
  • अनवांटेड किट की कार्य क्षमता, लिये जाने वाले समय पर भी निर्भर करती है इसे जितना जल्दी उपयोग करेंगें यह उतना कारगर होता हैं
  • असुरक्षित यौन संबंध में 72 घंटों के अन्दर अनवांटेड किट का प्रयोग प्रेगनेंसी रोकने में अधिक सक्षम होता हैं

अनवांटेड 72 किट का उपयोग कैसे करें – Unwanted 72 use karne ka tarika

वैसे तो एक्सपर्ट्स रिकमेंड करते हैं unwanted kit tablet को खाना खाने के बाद use किया जाए, मगर इसे आप दिन के किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं। बेहतर परिणामों के लिए इसे डॉक्टर की सलाह से लेंवें

और सबसे महत्वपूर्ण बात, अनवांटेड टेबलेट खाने से पहले अपको ये ध्यान में रखना है इस कॉन्ट्रासेप्टिव मेडिसीन को असुरक्षित यौन संबंधों अथवा गर्भनिरोधक उपायों के विफल होने की स्थिति में 72 घंटो के अन्दर ही उपयोग करें

अगर आप किसी हेल्थ कंडीशन से गुजर रहे हैं तो बेहतर होगा किसी विशेषज्ञ की निगरानी में इसे ले…

अनवांटेड 72 किट खाने का तरीका – Unwanted 72 tablet use in hindi

अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग ऐमरजेंसी में किया जाना चाहिए, हालांकि, सीमित डोज में इसे लंबी अवधी के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं मगर लंबी अवधी के लिए दूसरे मेडिसीन का उपयोग ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्युकी अनवांटेड किट टेबलेट खासकर ऐमरजेंसी में उपयोग के लिए बना होता है

ज्यादा इफेक्टिवनेस के लिए इसे 72 hours के अन्दर उपयोग करें

अनवांटेड किट की कार्यक्षमता – how unwanted kit tablet works

  • असुरक्षित यौन संबंध के अनवांटेड किट लेना, उन हार्मोनल प्रक्रियाओं को रोक देता हैं जो गर्भधारण के लिए जिम्मेदार होते हैं
  • शुक्राणु और अंडाणुओं के निषेचन को रोकने में भी अनवांटेड 72 टेबलेट बहुत कारगर होता हैं
  • इसकी कार्यक्षमता असुरक्षित यौन के बाद 72 घंटों तक ही रहती हैं गर्भधारण हों जाने पर इसका प्रभाव निष्क्रिय हो जाता है।

डोज इस्तेमाल के निर्देश – 

अनवांटेड 72 किट टेबलेट की कितनी डोज ले?

अनवांटेड किट की एक डोज लेना ही काफी होता है प्रेगनेंसी रोकने के लिए

ओवरडोज लेने से क्या होगा?

अगर ओवरडोज हों जाए तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें

दवा की डोज भूल जाने पर क्या करें?

याद आते ही ले, अगले डोज का समय आ जाने पर मिस्ड डोज छोड़कर अगली डोज शुरु करें

अनवांटेड टेबलेट खाने के दुषपरिणाम | Unwanted 72 tablet side effects in hindi  

अनवांटेड टेबलेट खाना किसी भी प्रकार से नुकसानदायक नहीं होता है, हालांकि, इससे कुछ शॉर्टटर्म Side effects हो सकते है जो समय के साथ ठीक भी हो जाते है कुछ लक्षण जो आप महसूस करेंगी –

  • मेंस्चूरेशन डिले होना (menstration delay)
  • इरेगुलर ब्लीडिंग (irregular bleading)
  • स्पॉटिंग और ब्लीडिंग होना (spoting and bleading)
  • अत्याधिक थकान (tiredness)
  • सिर दर्द (Headache)
  • स्तनों में कसाव महसूस होनां (Brest tenderness)
  • शरीर में दर्द (body ache)
  • पेट में तेज ऐठन 
  • चक्कर आना 
  • उल्टी और मतली
  • मासिक द्रव में बढ़ोतरी (increased menstrual flow)
  • डर्माटाईटिस (Dermatities)
  • एक्ने (achne)
  • एमेनोरिया (Amenorrhoea)
  • भूख में बदलाव (change in appetite)

इसके अलावा unwanted 72 tablet uses के कुछ विपरीत प्रभाव भी देखने को मिल सकते है – 

  • ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर
  • असामान्य योनि स्राव
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • एलर्जी
  • स्ट्रोक
  • पॉर्फिरिया

अनवांटेड टेबलेट का उपयोग किन्हें नहीं करना चाहिए – who should not use unwanted kit tablet in hindi

वैसे तो बहुत सी महिलाएं इस मेडिसिन को उपयोग करती है मगर कुछ प्रिकॉशनस के साथ ही इस मेडिकेशन को लेना चाहिए…

  • महिलाएं जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत थी या अभी भी है उन्हें इस मेडिसिन को नहीं लेना चाहिए
  • अज्ञात वेजाइनल ब्लीडिंग में अनवांटेड 72 लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले
  • जिन्हें Levonorgestrel मेडिसिन से एलर्जी है वह भी अनवांटेड 72 किट ना खाए
  • हार्ट स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी समस्या में सावधानी पूर्वक ही इस मेडिसिन का इस्तेमाल करें

इसके अलावा कुछ मेडिकल कंडीशन में इसका प्रयोग न करें –

  • अज्ञात योनि स्त्राव में
  • प्रेगनेंसी
  • लिवर डिजीज
  • हिस्ट्री ऑफ़ ब्रैस्ट कैंसर
  • सर्वर अर्टरियल डिजीज
  • एडिनोमा
  • पॉर्फीरिया
  • हैप्टिक इमपेयरमेंट

अनवांटेड 72 खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता हैं | unwanted kit khane ke baad periods

पीरियड अर्थात मासिक धर्म चक्र महिलाओं में होने वाली एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं जो उन्हें प्रेगनेंसी अर्थात गर्भधारण के लिए तैयार करता हैं। अनवांटेड किट लेना मासिक धर्म चक्र पर प्रभावी होता है

मतलब प्रेगनेंसी रोकने के लिए जब अनवांटेड 72 टैबलेट्स का इस्तेमाल किया जाता हैं तब यह निषेचन या निषेचित अंडाणु को गर्भाशय में स्थापित होने से रोक देता है, हालांकि, इसके बाद महिलाओं के पीरियड लेट ही होते हैं जिसे आने में 4 से 6 सप्ताहों का समय लग सकता हैं

  • मेडिसिन लेने पर इसमें मौजूद केमिकल अपना प्रभाव दिखाना शुरू करते हैं जो पीरियड्स डीले होने का कारण बनते हैं
  • टैबलेट खाए जाने वाले समय पर भी निर्भर करता है आपका पीरियड लेट होगा या जल्दी आएगा 
  • अधिकांश कॉन्ट्रासेप्टिव मेडिसिन से पीरियड लेट ही होते है महिलाएं जिन्होंने अनवांटेड किट उपयोग किया है अगले मासिक चक्र में ज्यादा ब्लीडिंग और पेन महसूस करती हैं।
  • अनवांटेड किट में मौजुद Levonorgestrel जो एक आर्टिफिशियल हार्मोन है यही प्रेगनेंसी रोकने का कारण बनता हैं

प्रेगनेंसी रोकने के लिए टेबलेट प्राइस – unwanted 72 price. advantage 72 tablet price

अनवांटेड 72 प्राइस इन इंडिया – ₹90 

अन्य ब्रांड के कांट्रेसेप्टिव मेडिसिन | Alternative substitute of unwanted 72 tablet 

अनवांटेड किट टैबलेट आपातकाल में उपयोग के लिए बनी गर्भनिरोधक गोली है कुछ सब्सीट्यूट मेडिसिन जिन्हें unwanted kit tablet के बदले उपयोग किया जा सकता हैं – 

  • I Pill tablet
  • Postpone 72 tablet
  • Instafree 72 tablet
  • CLR 72
  • T Pill – 72
  • Suvida tablet
  • Preventol
  • Nextine pill
  • Truston 2

अनवांटेड किट का अन्य मेडिसीन से इंटरेक्शन – unwanted 72 tablet interaction

अनवांटेड किट खाना नुकसानदायक नहीं है मगर कुछ ऐसे मेडिकल कंडीशन या दवाइयां है जिन्के साथ अगर आप इस दवा का उपयोग करती है तो इसके कुछ दुषपरिणाम हो सकते हैं

दवाइयों के साथ इंटरेक्शन

  • Felbamate
  • Barbiturates
  • Griseofulun
  • Topira mate
  • Rifampin
  • Bosentan
  • Carbamazepine
  • Oxcarbazepine
  • Phenytoin


रोगों के साथ इंटरेक्शन

लिवर, किडनी और ट्यूमर जैसे रोगों में अनवांटेड किट खाना नुकसानदायक हो सकता हैं

भोजन के साथ इंटरेक्शन

किसी भी प्रकार के भोजन के साथ आप अनवांटेड 72 किट का प्रयोग कर सकती हैं मगर शराब जैसे किसी भी मादक पदार्थों के साथ इसे लेना खतरे से कम नहीं

अनवांटेड 72 टेबलेट कंट्राडिक्शन – Contradiction of unwanted 72 kit tablet

निश्चित ही अनवांटेड पिल लेना किसी प्रकार के हेल्थ प्रॉब्लम क्रिएट नहीं करता, मगर कुछ हेल्थ कंडीशन में इसका सेवन करने से बचना ही उचित रहता हैं….

  • अज्ञात योनि स्त्राव
  • हैप्टिक इमपेयरमेंट
  • प्रेगनेंसी
  • हिस्ट्री ऑफ़ ब्रैस्ट कैंसर
  • सर्वर अर्टरियल डिजीज
  • एडिनोमा
  • पॉर्फीरिया
  • लिवर डिजीज

अनवांटेड किट कैसे स्टोर करे? – how to store unwanted 72 medicine in hindi

  • अनवांटेड किट को नॉर्मल रूम टेंपरेचर में स्टोर करें
  • नमी से दूर रखें
  • सीधे सूर्य किरणों के संपर्क में ना रखे
  • बच्चों और जानवरों से दूर रखे

अनवांटेड 72 किट क्यों प्रिसक्राइब किया जाता है – unwanted 72 kit kyu use kiya jata hai

निम्न कारणों में अनवांटेड टेबलेट को प्रिसक्राइब किया जाता है –

  • अनवांटेड 72 किट टेबलेट को एमरजेंसी प्रिवेंटिव मेडिसिन के रूप में उपयोग किया जाता है
  • इसे सेकेंडरी ऑप्शन माना जाता है असुरक्षित यौन संबंध और गर्भ निरोधकों के विफल हो जाने पर

FAQ. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

अनवांटेड किट का क्या उपयोग है – unwanted 72 tablet uses in hindi

यह एक ऐमरजेंसी प्रिवेंटिव मेडिसिन है जिसका उपयोग असुरक्षित यौन संबंध तथा गर्भनिरोधक उपायों के विफल हो जाने पर प्रेगनेंसी रोकने में किया जाता है।

दवा का प्रभाव कितनी देर रहेगा

लगभग 7 से 10 दिनों तक

दवा का असर कब शुरू होगा

मेडिसीन लेने के 1.5 से 2.5 घंटे के अन्दर

क्या इसकी आदत पड़ती हैं 

नहीं… इसकी लत नहीं लगती

शराब के साथ सेवन 

अनवांटेड 72 मेडीसिन शराब से मिलकर निम्न रकतचाप, धड़कनों का बढ़ना, सीने में दर्द, प्यास, आदि प्रतिक्रियों का कारण बनता हैं

अनवांटेड खाने के बाद वाहन चलान

अनवांटेड किट खाने से नींद और चक्कर जैसे लक्षण महसूस होते है इसलिए बेहतर होगा आप आराम करे

अनवांटेड किट कब खाना चाहिए – unwanted 72 use karne ka tarika

इस टेबलेट को असुरक्षित यौन संबंधों और गर्भनिरोधक उपायों के विफल हो जाने पर 72 घंटो के अंदर उपयोग किया जाना चाहिए

क्या अनवांटेड 72 मेडिसीन लेना प्रेगनेंसी रोकने में इफैक्टिव है

प्रेगनेंसी अवॉइड करने के लिए इसे 72 घंटो के अंदर प्रयोग किया जाना चाहिए

अनवांटेड किट खाने का तरीका – unwanted 72 tablet use in hindi

ये एक ओरल कांट्रेसेप्टिव पिल है मतलबी इसे मौखिक रूप से लिया जाना चाहिए

कितनी बार उपयोग करना सेफ रहता हैं

अनवांटेड किट को ऐमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए, फ्रीक्वेंसी की बात करें तो महीने में आप एक से अधिक बार ले सकते हैं लेकिन ज्यादा नहीं

कॉमन साइड इफेक्ट ऑफ प्रेगनेंसी पिल

अनवांटेड किट को ऐमरजेंसी में लेना सेफ माना जाता है, हालंकि, कुछ महिलाओं में यह साइड इफेक्ट कर सकता हैं – सिर दर्द, उल्टी, मतली, डायरिया, लोअर एब्डोमिनल पेन, वेजाइनल ब्लीडिंग

अबॉर्शन पिल और कांट्रेसेप्टिव पिल में अंतर 

एमरजैंसी कांट्रेसेप्टिव पिल अंडाणुओं के रिलीज होने को ब्लॉक करता है तथा शुक्राणुओ को आगे बढ़ने से भी रोकता है जिससे फर्टिलाइजेशन न हो, मतलब गर्भधारण होने से रोकता है। 

वही अबॉर्शन पिल्स की बात करें तो, उनका उपयोग गर्भधारण के बाद लगभग 10 सप्ताह तक, प्रेगनेंसी रोकने के लिए किया जाता है। 

ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं के लिए

वैसे तो यह मेडिसिन ब्रेस्टफीडिंग वाली महिलाओं के लिए सेफ रहता मगर अच्छा होगा इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही यूज करें…

अनवांटेड 72 लेने के बाद भी क्या प्रेग्नेंट हो सकते हैं

हां… ये मुमकिन है, अनवांटेड टेबलेट किट लेने के बावजूद महिला गर्भधारण कर लें, यह तब होता है जब मेडिसिन 72 घंटे के बाद लिया गया हो… क्योंकि इस समय सीमा के बाद इफेक्टिवनेस बहुत कम हो जाती है।

Hindiram के कुछ शब्द

अनवांटेड किट टेबलेट अपातकालीन गर्भनिरोधक मेडिसीन हैं unwanted 72 tablet uses in hindi, बेहतर परिणामों के लिए इसे आप किसी विशेषज्ञ के निर्देशन अनुसार ही ले

Share on:    

Leave a Comment