स्पर्म काउंट और स्पर्म मोटिलिटी कैसे बढ़ाए – क्या खाने से शुक्राणु बढ़ते हैं? | Sperm count or motility rate kaise badhaye

स्पर्म काउंट और मोटिलिटी रेट का कम होना तब तक कोई समस्या नहीं, जब तक बात फैमिली प्लानिंग की न …

Read more

Tips: सांवले लोग कैसे कपड़े पहने | sawle logo ke liye dress

सांवले लोग सभी तरह के कपड़े पहनकर खूबसूरत और हैंडसम लग सकते है।

एक गुड लुकिंग स्टाइल पाने के लिए sawle logo ke liye dress में ऐसे रंग होने चाहिए जो स्किन टोन को डोमिनेट ना करें

 

हालांकि, इतने उदाहरण मौजूद होने के बावजूद लड़के-लड़कियां sawle rang ke liye dress चुनने को भारी मशक्कत करती है, क्यों? 

 sawle logo ke liye dress की कमियां हैना! फैशन इंडस्ट्री में सांवले रंग के मॉडल सबसे ज्यादा है। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा इन सभी की स्कीम सांवली भी सांवली है।

 

अगर अभी भी आपको लगता, सांवले होने की वजह से आप खूबसूरत नहीं लगते, sawle logo ko kaise Kapde pehnana chahiye तो आज आपको बेहद खूबसूरत दिखने वाले सांवले स्किन मॉडलों FASHION TIPS बताएंगे, उनकी बेस्ट कलर चॉइस, जिससे dusky skin होने बावजूद आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखेंगें:

 

 

सांवले लोगों को खूब जचते ये सभी रंग के कपड़े | sawle logo ke liye dress

 

Sawle-logo-ke-liye-dress

 

Sawle log kaise dress pehne?

 

सांवले लोगो को न्यूट्रल और सैचुरेटेड कलर ड्रेस पहनने चाहिए, क्युकी कपड़े में न्यूट्रल और सैचुरेटेड रंग सांवली स्कीन डॉमिनेट नहीं कर पाती, और आप सांवले नहीं दिखते, जिससे एक गुड लुकिंग और स्टाइलिश लुक निकल कर आता हैं।

लेकिन अगर अभी भी आप सोचते हों, सांवले रंग पर कौन सा रंग का कपड़ा अच्छा लगेगा, आपको बता दू, जिन fashion tips for dusky skin आप जानने वाले हो, फैशन एक्सपर्ट्स की राय से ALL SKIN TYPE पर सूट करेगा। मतलब सांवले लोगों पर भी:

 

 

1. सफेद, लाल, काला | three universal colour

White-color-cloth

 

इन तीन रंगों को UNIVERSAL COLOR कहा जाता है मतलब ये ऐसे रंग होते, जो किसी भी स्किन टोन के साथ मैच कर जाते।

 

सफेद और काला ( WHITE & BLACK ) क्लासिक ड्रेसिंग स्टाइल का सबसे ज्यादा पहने जाने वाला रंग है। इसके साथ आप लाल  RED COLOR  शामिल कर देते हैं तो माशाल्लाह बेमिसाल लगेंगे।

 

 इसे आप ब्लैक  रेड या रेड ब्लैक COLOR COMBINATION बनाकर सांवले स्किन टाइप पर पहन सकते हो, ये आपकी स्किन टोन से खुद को एडजस्ट कर लेगा।

 

PRO FASHION TIP: डार्क ब्लैक और जेड ब्लैक कलर कपड़े का उपयोग, आपकी SKIN OVERRIDE नहीं करेगा। सफेद में तीखे COLOR से बचें, LYCRA & POLYESTER की जगह लिनन, कॉटन और शिफॉन से बने कपड़े पहने:

 

२. ग्रे कलर: sawle logo ke liye GREY color dress

Grey-color-cloths

 देखिए, sawle logo ke dress में कभी सिल्वर रंग नहीं पहनना चाहिए, ये DUSKY SKIN TONE ओवरराइड कर देता है जिससे आप काले दिखने लगते हो, लेकिन इसकी जगह आप

 

ग्रे COLOR की DRESS सांवली त्वचा पर पहन सकते हो,  फैशन मॉडल और एक्टर अपने सांवली स्किन को प्रॉपर लुक देने के लिए GREY COLOR कपड़े पहनते हैं जो बहुत स्टाइलिश लुक तैयार करता है।

 

वैसे तो ग्रे TROUSER भी सांवले स्किन पर अच्छा रहता, लेकिन ग्रे शर्ट सांवली स्किन को बेहद STYLISH बना देता है।

 

PRO FASHION TIP: ग्रे में आपको इसके DARK SHADE को पहनना चाहिए, आपकी स्किन के साथ कॉन्बिनेशन अच्छा बनाएगा:

 

पीला कलर: sawle logo ke liye YELLOW  dress

Yellow-color-cloths

 

कौन कहता है पीले COLOR अच्छा नहीं, मैं नहीं फैशन EXPERT भी मानते पीला COLOR एक स्टाइलिश लुक लेने के लिए काफी मददगार रहते।

 

अगर सांवली त्वचा पर थोड़ा स्टाइलिश, थोड़ा फन और COOL LOOK लाने का प्रयास कर रहे हो, मेरी माने पीला रंग इसमें काफी मददगार साबित होगा।

 

अभी पीला रंग TREND का चल भी रहा है, सांवले लोगों के ड्रेस में पीले रंग होना, एक अच्छा और COOL LOOK लेने में काफी मदद करेंगा।

 

PRO FASHION TIP: पीले के लाइटर शेड सांवली स्किन टोन को सूट नहीं करेताा, इसलिए थोड़ी ऑरेंज या DAKER शेड  तरफ जाए:

 

मैरून या वाइन रेड कलर: sawle logo ke liye MAROON dress

Maroon-color-cloths

 

लाल कलर सभी को सूट करता है, लेकिन इसका MAROON COLOR शेड हल्का और लाइट वेट लुक के लिए सबसे बेस्ट तरीका है।

 

मैरून के आप कोई भी ड्रेस डिजाइन करवा सकते हो, पुरुषों को मैरून SHIRT बेहद आकर्षक बनाता, इसका लाइटर शेड सांवली स्किन वाले पहनने से बचे।

 

मैरून को आप DARK BLUE या डार्क ब्लैक से मैच कर सकते हो, इसके अलावा फॉर्मल वियर और एलिगेंट ड्रेसिंग स्टाइल पर ये सांवली स्किन को स्टाइलिश बना देती हैं।

 

PRO FASHION TIP: मैरून सॉलिड रखेंगे तो अच्छा दिखेगा, लेकिन अगर इसमें प्रिंट चाहते हो, तो SMALL PRINTED डिजाइन चुने:

भूरा रंग: sawle logo ke liye BROWN  dress

Brown-color-cloths

 

भूरा कलर NUTRAL COLOR माना जाता है। ये किसी भी स्किन या सांवली स्किन खूबसूरती बढ़ाने के लिए कारगर है।

 

sawle logo ke liye dress me भूरा रंग होना बेहद आवश्यक है। भूरा रंग- सांवली स्किन टोन से खुद को ADJUST कर लेता है।

 

 एक खास बात यह भी है, इसे आप LOWER WERE और UPPER WERE दोनों में यूज कर सकते हो

 

PRO FASHION TIP: लेयरिंग में ब्राउन कलर बहुत आकर्षक लुक देता है, इसलिए इसे भी जरूर TRY करें:

 

टील ब्लू: sawle logo ke liye TEAL BLUE  dress

Teal-blue-color-dress

 

ब्लू कलर में नेवी BLUE बहुत खासम खास रहता है, लेकिन अगर आपको न्यू ट्रेंड FOLLOW करना बहुत पसंद करते हो:

 

टेल ब्लू आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। लड़कियां इसे पूरे ड्रेस पर PRIMARY COLOR रूप  पहन सकती है, पुरुषों को इसके UPPER WERE बेहद सुंदर लगते है।

 

टील ब्लू के साथ OFF WHITE या जेड ब्लैक या DARK BLACK ड्रेस कॉन्बिनेशन काफी स्टाइलिश रहता है इसलिए गेहुंआ रंग लोगों को इसे जरूर TRY करना चाहिए।

 

PRO FASHION TIP: गर्मियों (SUMMER) में टील ब्लू आपको स्टाइलिश के साथ-साथ COOL भी बनता  है:

 

हॉट पिंक: sawle logo ke liye HOT PINK  dress

Hot-pink-color-cloths

 

सांवली स्किन लोगों में HOT PINK यह COLOR भी बेहद आकर्षक लगता है। जैसे कि हम सभी जानते, गुलाबी-रंग प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इस रंग के कपड़े सांवली SKIN TONE वाले लोगों नया लुक देता हैं।

 

हालांकि आप BABY PINK भी अपने कपड़े पर उपयोग कर सकते हो, जिसके साथ ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन बनाकर DUSKY SKIN में खूबसूरत लगेंगे।

 

अगर आप हॉट पिंक COLOR TRY करने वाले हो, तो इसे सॉलिड रखें, मतलब इसके साथ कोई दूसरा SECONDARY COLOR या कोई कलर शेड बिल्कुल ना रखें।

 

PRO FASHION TIP: हॉट पिंक आप PARTY या किसी EVENT में पहनकर जाएंगे, तो सभी लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।

 

बैंगनी कलर: sawle logo ke liye VIOLET color dress

Violet-color-cloths

 

वैसे तो PURPLE COLOR सांवली स्किन पर उतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन आप इसका दूसरा शेड जैसे बैगनी कलर लेते हो, तो यह आपके DRESS में बहुत ही अच्छा रहेगा।

 

बैगनी कलर में आपको यह भी ध्यान देना चाहिए, आप एक अच्छा COLOR COMBINATION रख रहे हो, नहीं तो थोड़ा ऑड लगेगा।

 

अगर आपकी SKIN TYPE सांवली है, और बैंगनी कलर कपड़ा लेने जाए, तो एक बार try जरूर कर ले, क्या ये आपको SUIT करता है या नहीं!

 

PRO FASHION TIP: बैगनी कलर NIGHT EVENTS के लिए बहुत अच्छा रहता है, इसे आप FORMAL WERE भी तैयार कर सकते हो:

 

ऑरेंज: sawle logo ke liye ORANGE  dress | गेहुंआ रंग के पुरुषों के लिए 

ऑरेंज कलर सांवले लोगों HOT LOOK लेने में काफी मददगार है, जिसे पहनकर फैशनेबल और स्टाइलिस्ट LOOK CREATE किया जा सकता है।

 

ऑरेंज कलर में आपको बहुत सारे SHED मील जाएंगे। सांवली स्किन लोगों को DAKER SHED तरफ जाना चाहिए।

 

ऑरेंज SHIRT पुरुषों को  बहुत आकर्षक देखती है, आपको इसको भी जरूर TRY करना चाहिए।

 

PRO FASHION TIP : आप विंटर में ORANGE COLOR पहन कर बहुत आकर्षक HOT LOOK पा सकते हो।

 

 

अगर अभी भी आपको sawle logo ke liye dress  | गेहुंआ रंग के पुरुषों के लिए सही कलर की ड्रेस डिसाइड करने में परेशानी आ रही हो तो आप हमारे Facebook page HINDIRAM पर पूछ सकते हो:

Read more

नॉर्मल स्पर्म काउंट और मोटिलिटी क्या है? बच्चा पैदा करने के लिए कितने शुक्राणु चाहिए | Normal sperm count kitna hona chahiye

स्पर्म काउंट वह अनुपातिक गणना है जिसके आधार किसी पुरुष में औसतन वीर्य की संख्या जांची जाती हैं तथा इसके आधार पर ही …

Read more