मोनोसेफ इंजेक्शन की जानकारी – उपयोग, फायदे और सावधानियां | monocef injection uses in hindi

मोनोसेफ इंजेक्शन एक एंटीबायोटिक दवा है जो सीफालोस्पोरीन नामक एंटीबायोटिक समूह से आया है। इस इंजेक्शन का उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण के ईलाज में किया जाता हैं। इस दवा के उपयोग से भिन्न-भिन्न तरह के इन्फेक्शन का ईलाज किया जाता हैं।

मेडिकल चिकित्सा में सर्जिकल प्रक्रियाओं के दौरान संक्रमण जैसे खतरे को कम करने में मोनोसेफ इंजेक्शन बहुत उपयोगी हैं। दवाई में सक्रिय अव्यव के रुप में सेफ्ट्रीऑक्सोन होता है जो संक्रमण के ईलाज में मदद करता हैं

दवा की खुराक, उपचार अवधि और आवृति मरीज की स्थिति और चिकित्सीय जांच के बाद डॉक्टर तय करते हैं।

मोनोसेफ इंजेक्शन :

Manufactured by : Aristo pharmaceutical Pvt Ltd

Contains : ceftriaxone 1gm

Habit forming : No

Storage : store below 30°C

Table of Contents

मोनोसेफ इंजेक्शन क्या हैं? | मोनोसेफ इंजेक्शन की जानकारी – उपयोग, किमत, नुक्सान और सावधानियां | monocef injection uses in hindi

मोनोसेफ इंजेक्शन संक्रमण जैसे गंभीर रोगों के ईलाज में उपयोगी दवा है। इसे सीधे नसों में अथवा मांसपेशियों में चिकित्सीय निर्देश में दिया जाता है। दवा की सही खुराक (मात्रा) डॉक्टर निर्धारित करते हैं। इस दवा को नियमित और एक निश्चित अंतराल में दिया जाता है।

आमतौर पर कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जो देखने को मिल सकते हैं – डायरिया, रैशेज, लीवर की कार्य क्षमता में बदलाव, सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में बदलाव तथा इंजेक्शन दिए जाने वाली जगह पर लालीमापन कुछ समय के लिए हो सकता है। हालांकि, ये साइड इफेक्ट सामान्य और मामूली है मगर यदि यह आपकी चिंता का विषय बन रहा हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श जरुर ले

दवा की डोज शुरू करने से पहले मरीज को यदि किसी एंटीबायोटिक दवा से एलर्जी है या किडनी अथवा गुर्दे से संबंधित बीमारी है तो इसकी सूचना चिकित्सक को देना अवश्यक हैं। इसके अलावा अन्य दवाओं का उपयोग करते आ रहे हैं इसकी सूचना भी अवश्य दें। क्योंकि ये दवा या दवाएं इससे प्रभावित हो सकती है।

दवा की खुराक भूले नहीं, प्रोसीजर पूरा करें, अच्छा महसूस करने पर दवा की खुराक बंद कर देना संक्रमण वापस आने या अधिक बढ़ने का खतरा होता है।

मोनोसेफ इंजेक्शन का उपयोग

बैक्टीरियल इंफेक्शन (संक्रमण) से बचाव में

रोगाणु एक केमिकल प्रोड्यूस करते हैं जिसे टॉक्सिंस कहते हैं

टॉक्सिंस शरीर की कोशिकाओं को क्षति पहुंचाने और कमजोर व बीमार बना देती है। मोनोसेफ इंजेक्शन ठंड और फ्लू से हुए संक्रमण के विरुद्ध कार्य नहीं करता जो वायरस के कारण हुए होते हैं

किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया को विकसित होने अथवा वृद्धि के लिए सेल वॉल बनना आवश्यक रहता है मोनोसेफ इंजेक्शन में मौजूद सिफ्ट्रिएक्सोन इसी सेल वॉल को प्रभावित करता है जिससे कोशिकाओं के अंदर छिद्र उत्पन्न होने लगते हैं और बैक्टीरिया मरने लगते हैं। इस कारण यह संक्रमण से बचाव में सफल हो पाता है।

मोनोसेफ इंजेक्शन के फायदे

संक्रामक रोगों के इलाज में

मोनोसेफ इंजेक्शन अन्य एंटीबायोटिक दवाओं के बीच एक बेहतरीन कार्यरूपी एंटीबायोटिक मेडिसिन है। जो संक्रमण जैसे संक्रामक बीमारियों को बढ़ने से रोकता है और संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं का खात्मा करता हैं।

मोनोसेफ इंजेक्शन किसी योग्य चिकित्सक अथवा नर्स के निर्देशन में रोगी को दिया जाना चाहिए। इस दवा के उपयोग मात्र से कुछ दिनों में ही आप अच्छा महसूस करने लगेंगे। बेहतर परिणाम के लिए चिकित्सक द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें

मेडिसिनल बेनिफिट्स

मोनोसेफ इंजेक्शन एक बहुउपयोगी एंटीबायोटिक मेडिसिन है। यह गामा पॉजिटिव, गामा नेगेटिव, एरोबिक और कुछ एनएरोबिक बैक्टीरियाओ के लिए इफेक्टिव हैं

मोनोसेफ इंजेक्शन की कार्यक्षमता है यह बैक्टीरियल सेल वॉल कवरिंग को बनने से रोक देता है जो इन संक्रामक जीवाणुओं के जीवित रहने और विकास के लिए आवश्यक होते हैं। जब बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं तो संक्रमण का फैलाव भी रुक जाता है और मरीज स्वस्थ होने लगता हैं।

मोनोसेफ इंजेक्शन के नुकसान

दवा के प्रभाव से अधिकतर होने वाले साइड इफेक्ट्स जिन्हें किसी मेडिकल देख रेख की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जब शरीर दवा के अनुरूप खुद को ढाल लेता है ये साइड इफेक्ट्स भी गायब होने लगते हैं। लंबे समय तक यदि आप दवा के प्रभाव से चिंतित हैं तो अपने निरीक्षक से चर्चा करें

मोनोसेफ इंजेक्शन के कुछ सामान्य दुशप्रभाव

  • डायरिया
  • अबनॉरमल लिवर फंक्शन टेस्ट
  • रैशेज

मोनोसेफ इंजेक्शन के नुकसान

सभी दवाइयों की तरह मोनोसेफ इंजेक्शन दवा के भी कुछ समान्य साइड इफेक्ट होते हैं। हालांकि, ये साइड इफेक्ट सभी को नहीं होते। डायरिया, रैशेज, ब्लड लेवल टेस्ट रिजल्ट में बदलाव आदि मोनोसेफ इंजेक्शन के साइड इफेक्ट है। यदि आप इस तरह के साइड इफेक्ट को लगातार महसूस कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को इसकी सूचना अवश्य दें

मोनोसेफ इंजेक्शन का उपयोग कैसे करें | मोनोसेफ इंजेक्शन की प्रक्रिया

मोनोसेफ इंजेक्शन की डोज (खुराक) इस पर भी निर्भर करती है कि संक्रमण की गंभीरता कैसी है? इसलिए इसे चिकित्सीय निर्देश के अनुरूप लेना ही उपुक्त हैं। यह सलाह भी दी जाती हैं की मरीज इंजेक्शन के कोर्स को पूरा करें चाहे आप स्वस्थ ही क्यों ना महसूस करने लगे।

मेडिसिन के कोर्स को बीच में अधूरा छोड़ना संक्रमण बढ़ने, वापस आने अथवा दवा के प्रभावहीन बनने की स्थिति पैदा कर सकता हैं।

प्रोसीजर की शुरुआत करने से पहले आपको अगर किसी एंटीबायोटिक से एलर्जी, किडनी या लीवर डिजीज है तो आवश्यक रूप से इसकी जानकारी अपने हेल्थ केयर निर्देशक को दें।

उपयोग के लिए निर्देश

मोनोसेफ इंजेक्शन मरीज को योग्य निरीक्षक के द्वारा ही दिया जाना चाहिए। स्वयं मोनोसेफ इंजेक्शन के प्रयोग से बचें। मोनोसेफ इंजेक्शन को इंट्रावेनस ट्रांसफ्यूजन (ड्रिप) के तौर पर या सीधे नसों या मांसपेशियों में दिया जाता हैं। मोनोसेफ इंजेक्शन की डोज मरीज की कंडीशन और संक्रमण की उग्रता पर निर्भर करता है

स्टोरेज

मोनोसेफ इंजेक्शन दवा को निम्न ठंड वाले जगह पर रखें, आत्याधिक नमी व सीधे सूर्य के प्रकाश वाली जगह पर न ले जाए

मोनोसेफ इंजेक्शन कैसे कार्य करता है

संक्रमण जैसे बीमारी से बचाव के लिए मोनोसेफ इंजेक्शन बैक्टीरिया द्वारा बनाए जाने वाले प्रोटेक्टिव कवरिंग (cell wall) बनने की प्रक्रिया रोक देता है जो इन बैक्टीरिया के जीवित रहने और विकास के लिए आवश्यक होते हैं जिससे बैक्टीरिया नष्ट होने लगते है।

सावधानियां और खतरों से बचाव के उपाय

ड्रग इंटरेक्शन

दवाओं से प्रतिक्रियाएं : मोनोसेफ इंजेक्शन इन दवाओं के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है – डाईयूरिटिक फ्यूरोसेमाइड, एंटीबायोटिक क्लोरोफेनीकोल

भोजन और दवाई के प्रतिक्रियाएं : कोई प्रतिक्रिया नहीं

दवाई का अन्य रोगों से प्रतिक्रियाएं : अगर किसी व्यक्ति को कोलाईटिस (यानी कॉलन की लाइनिंग में सूजन), हाइपरबिलिरूबीनिम्या (रक्त में बिलिरूबीनिम्या की अधिकता), गॉल ब्लैडर डिजीज, पनक्रीआटिस अथवा किडनी या लीवर डिजीज है तो यह दवा प्रतिक्रिया कर सकता हैं।

सेफ्टी एडवाइस

अल्कोहल

मोनोसेफ इंजेक्शन उपयोग के दौरान शराब जैसे नशीले पदार्थों से परहेज़ करें, जिससे दवा के नुकसान से बचा जा सकें

प्रेगनेंसी

गर्भवती माताएं कृपया निर्देशक की अनुमति बिना किसी भी दवा के सेवन से बचें

ब्रेस्टफीडिंग

स्तनपान करा रही माताएं डॉक्टर से विचार विमर्श के पश्चात है मोनोसेफ इंजेक्शन का प्रयोग करें। दवा के प्रयोग से यदि आपको फायदा होगा तभी डॉक्टर इसे लेने की सलाह देंगे।

ड्राइविंग

मोनोसेफ इंजेक्शन के प्रयोग से सिर घूमने जैसा लक्षण महसूस होते हैं इसलिए भारी वाहनों या मशीनरी के उपयोग से बचें

लिवर

इंजेक्शन की खुराक कम – ज्यादा करने की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए अपने डॉक्टर से चर्चा करें, यदि आपको लीवर डीसीज या इंपेयरमेंट का खतरा है

किडनी

इंजेक्शन की खुराक कम – ज्यादा करने की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए अपने डॉक्टर से चर्चा करें, यदि आपको किडनी डीसीज या इंपेयरमेंट का खतरा है

हैबिट फॉर्मिंग

नहीं

डाइट एंड लाइफ़स्टाइल एडवाइस

एंटीबायोटिक्स का प्रयोग अच्छे बैक्टीरिया को प्रभावित कर सकता है खासकर जो पाचन में सहायक होते हैं इसलिए सलाह दी जाती है कि आप प्रोबायोटिक से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें

  • फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ सेवन करें, होल ग्रेन, बींस, दाले, ब्रोकली, मटर
  • अधिकाधिक कैल्शियम पदार्थों से परहेज करें
  • शराब पीना छोड़ दें 
  • तंबाकू से परहेज़ करें
  • मेडिसिन के कोर्स को पूरा कंप्लीट करें

स्पेशल एडवाइस

बिना डॉक्टर की सलाह मोनोसेफ इंजेक्शन बच्चों में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। मोनोसेफ इंजेक्शन खासतौर पर प्रीमेच्योर बच्चो और नए जन्मे शिशुओं में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए

मोनोसेफ इंजेक्शन कुछ डायग्नोस्टिक टेस्ट के परिणामों को प्रभावित कर सकता है जैसे – कॉम्बस (एक टेस्ट जो ब्लड प्रॉब्लम में किया जाता है), गैलेक्टोसेमिया ग्लूकोस टेस्ट आदि

मोनोसेफ इंजेक्शन कभी भी कैल्शियम मिश्रित पदार्थों के साथ मिलाया या लिया नहीं जाना चाहिए जैसे – पैरंटरल न्यूट्रिशन

FAQ. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मोनोसेफ इंजेक्शन कैसे कार्य करता है

मोनोसेफ इंजेक्शन की कार्य क्षमता है कि यह बैक्टीरियल सेल वॉल बनने को रोकता है बैक्टीरियल सेल वॉल को जोड़े रखने वाले बॉन्ड को तोड़ देता है जिससे सेल वॉल कोशिकाओं में छिद्र बनने लगते हैं जिससे बैक्टीरिया नष्ट होने लगते हैं इसलिए यह बैक्टीरिया से बचने और उसके फैलने से रोकने में सहायक होता है

क्या मोनोसेफ इंजेक्शन लेने से डायरिया होता है

डायरिया मोनोसेफ इंजेक्शन के कुछ साइड इफेक्ट्स में एक है यदि आप डायरिया महसूस करते हैं तो फ्लूइड और फाइबर से कि मात्रा ज्यादा सेवन करें। यदि आप मल के साथ रक्त व अधिकाधिक डायरिया महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से चर्चा करें, खुद किसी प्रकार की मेडिसिन ना ले

क्या अपने अनुरूप मोनोसेफ इंजेक्शन का उपयोग बंद कर सकते हैं

यह सलाह दी जाती है कि मोनोसेफ इंजेक्शन मेडिसिन के कोर्स को पूरा किया जाए चाहे आप पूर्णतः स्वस्थ क्यों न महसूस करने लगें। क्योंकि यह एंटीबायोटिक है इसे बीच में छोड़ना संक्रमण को और अधिक बढ़ा सकता हैं। यहां तक एंटीबायोटिक आपके शरीर पर कार्य करना भी बंद कर सकता हैं।

कॉमन साइड इफेक्ट मोनोसेफ इंजेक्शन

मोनोसेफ इंजेक्शन के कॉमन साइड इफेक्ट सफेद रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट में असमानता है, डायरिया ब्लड टेस्ट परिणामों में बदलाव

Hindiram के कुछ शब्द

monocef injection uses in hindI –

मोनोसेफ इंजेक्शन कैसे कार्य करता है मोनोसेफ इंजेक्शन की कार्यवाही किया बैक्टीqरियल सेल वालों के बनने को प्रभावित करता है

Share on:    

Leave a Comment