07 टिप्स: कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने (short height dressing tips in hindi)

कम हाइट वाले जताएंगे नहीं कितना असहज महसूस करते है वे!जब छोटी हाइट या शॉर्ट हाइट होने पर नॉरमल हाइट के लोगों का सामना करना पड़ता है…

शॉर्ट हाइट या कम हाइट वाले लोग अपना कम हाइट बढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन short height का नॉरमल हाइट  बढ़ने में अत्याधिक समय लगता हैं:

एक दूसरा रास्ता है, जिससे  कम हाइट वाले कम हाइट होने के बावजूद short height नहीं लगगे।

short height dressing tips !


कम हाइट वालो को कपड़े कैसे पहनना चाहिए? छोटी हाइट वालो को v-neck, वर्टिकल स्ट्राइप्स, स्मॉल प्रिंट, तथा मोनोटोनस कलर वाले कपड़े पहनने चाहिए। 

देखिए… आमतौर पर लड़को तथा लड़कियों की नॉर्मल हाइट 5 फुट 7 इन्च और 5 फुट 2 इन्च की रहती है। यदि आपकी हाइट इससे कम है, तो आप dressing tips for short height in hindi ट्राई कर सकते है। कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने

कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने (short height dressing tips for man & female)

Short-height-dressing-tips

ये हैं 07 फैशन टिप्स कम हाइट वालो के लिए –

  1. स्मॉल और कम प्रिंट कपड़े पहने
  2. V-neck वाले कपड़े पहने
  3. लंबी आस्तीन के कपड़े पहने
  4. वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहने
  5. सॉलिड या मोनोटोनस कलर कपड़े पहने
  6. सामान्य से थोड़ी छोटे कपड़े पहने
  7. सही फिटिंग वाले कपड़े पहने

कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने इसे चंंद शब्दो से समझना कठिन है, आपने ऊपर जो पढ़ा ये आपकी  सहायता तो करेेग, लेकिन कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने या छोटी हाइट वाली कपड़े कैैसे पहनना चाहिए? यह समझना  या ना समझना पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है 

स्मॉल या कम प्रिंट कपड़े  

कपड़े में प्रिंट, कपड़े को सुंदर और स्टाइलिश बनाने के लिए लगाया जाता हैं। जिससे एक नया लुक निखर कर सामने आए, इसमें छोटा तथा बड़ा प्रिंट दोनों इस्तेमाल करते है। 

कपड़े का बड़ा प्रिंट कम हाइट (short height) लोगों को छोटे कद वाला दिखाने का illusion अर्थात भ्रम पैदा कर देता, वही जब छोटे या कम प्रिंट वाले कपड़े पहनने पर यह शॉर्ट हाइट लोगों को लंबे होने का illusion create करता है।

V-neck कपड़े पहने

मुझे लगता है, इस शॉर्ट हाइट ड्रेसिंग टिप्स को कम हाइट (short height) वाले बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

V-neck कपड़े सामने गले वाले हिस्से को V आकार देता और हमें लंबा दिखाता है। इसलिए कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने का सबसे सरल उपाय V-neck कपड़े रहेगा। जो हमारे गले और हमें लंबा बना देता हैं।

लम्बी आस्तीन वाले कपड़े पहने

वैसे तो यह कोई बड़ी बात नहीं, कम हाइट वाले लोगो में हाथ की लंबाई कम रहेगी। ऐसे समय पर यदि कोई छोटी आस्तीन वाले कपड़े पहन लेगा, जाहिर सी बात होगी उसके हाथ भी छोटे लगेंगे

 मगर जब आप थोड़े लंबे आस्तीन कपड़े पहनते हो तो आपके हाथ भी इसके साथ लंबे दिखते हैं। जो आपकी कम हाइट (short height) को बड़ा कर देता है।

वर्टिकल स्ट्राइप्स कपड़े पहने

शायद इस शॉर्ट हाइट ड्रेसिंग टिप्स को बहुत या सभी लोग जानते या समझते होंगे, वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहनने से हम सामान्य से अधिक हाइट के नजर आते हैं। इसकी वजह आप इस तरह समझ सकेंगे-

 वर्टिकल स्ट्राइप्स जो एक सीधे खड़े आकार में प्रिंट किए जाते हैं वह हमारे कपड़े को साइड स्ट्राइप्स कपड़े तुलना जो दाएं से बाएं की और प्रिंटेड रहते, शॉर्ट हाइट वालो को बड़ा कर देते, अतः वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनने पर हम भी लंबे दिखते हैं।

Solid या monotonous कलर कपड़े पहने

अगर आप नहीं जानते कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने तो सॉलिड या मोनोटोना रंग (कलर) कपड़े एक अच्छा Fashionable look बना कर देगा।

 

सॉलिड या मोनोटोना रंग कपड़े अर्थात जिन कपड़ों में प्रिंटिंग नहीं होती, कपड़े रंग-बिरंगे नहीं होते, मतलब की एक ही रंग से बने हो। इस तरह वाले कपड़े यदि आप पहने तो कपड़े का रंग बंटा ना होने की वजह से आप short hight दिखने से बच जाएंगे।

सामान्य से छोटे कपड़े पहने

छोटे कपड़े से मेरा मतलब यह नहीं आप कपड़ों को छोटा (short height) करवा ले, बिल्कुल नहीं! बल्कि अगर आप सही ढंग से छोटे कपड़े पहने तो आप कम हाइट वाले नहीं लगेंगे। लेकिन सबसे पहले ध्यान रखें आपके कपड़े ढीले-ढाले बिल्कुल ना हो, फिटिंग के कपड़े पहने। 

जिस तरह लड़कियां पेट वाले हिस्से को छोड़ दो अलग कपड़े पहनती जिनसे उनका कद भी लंबा लगता- अगर हम अपने टखने (एड़ियों के ऊपर वाले हिस्से) ना छुपाए थोड़ी खुली जगह छोड़ दे तो यह हमारे शॉर्ट हाइट को बड़ा दिखाने में मदद करता है

कपड़े के साथ स्ट्रेट हेयर रखें

लड़के हो या लड़कियां कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने सोचते हो तो यह ट्रिक आप अपने पहने हुए कपड़ों के साथ अप्लाई करें, यह आपको short height से लम्बे हाइट दिखाने का सबसे सरल तरीका होगा।

लड़कियों के लिए: शायद अधिकतर लड़कियों को यह पता होगा, जब वे हेयर पफ बनाती है तो उनकी शॉर्ट हाइट या कम हाइट बढ़ जाती है इसलिए इसका जरूर इस्तेमाल करें।

लड़कों के लिए: हालांकि यह लड़को में फैशन बन गया, बालों में स्पाइस देना, उन्हें स्ट्रेट खड़ा रखना। यह भी अच्छा तरीका रहेगा, आपकी छोटी हाइट यााकम हाइट को लंबा दिखाने का

बोनस टिप्स: कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने 

अगर आप भी naye fashion ke kapde पहनना चाहते हो और कम या शॉर्ट हाइट का नहीं दीखना चाहते, आप कपड़ों को एक्सेसरीज के साथ पहने। जिससे आप स्टाइलिश भी लगेंगे और आपका कद भी छोटा नहीं दिखेगा। कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने 

टोपी (hat): पता नहीं शॉर्ट हाइट वाले इसके विषय में जानते हैं कि नहीं, शायद सभी naye fashion ke kapde में इस लंबे दिखाने वाले शॉर्ट हाइट ड्रेसिंग ट्रिक को नजरअंदाज करते होंगे। Hat आपके छोटी हाइट या कम हाइट में एक्स्ट्रा ल्येर कर आपको बड़ा दिखाता हैं

जूते(shoes): शूज हमारे कम हाइट को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं। अगर आप हाल्फ कट शूज, साथ में अगर यह ब्राइट कलर के हो तो यह आपके हाइट को लंबा होने का illusion बनाता है यहां लड़कियां न्यूड हील पहन सकती है और लड़कों को एंकल लेंथ शूज पहनने से बचना चाहिए।
सन-ग्लासेस(sun glasses): वैसे सन-ग्लास शॉर्ट हाइट बढ़़ा तो नहीं सकती, लेकिन सन-ग्लास पहनने का फायदा कम हाइट वालो को ये होता, Sun glasses लोगों का ध्यान आपकी short height से हटा देती, जिससे लोग यह नहीं सोचते आपका कर कितना छोटा है

लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद, आशा हैं कम हाइट हो तो कैसे कपड़े पहने आपके इस प्रश्न का उत्तर आपको मिल गया होगा।अगर आपका कपड़ों से जुड़ीं अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमरी website home page पर आए

Share on:    

Leave a Comment