Zincovit Tablet Uses in Hindi – जिंकोविट टैबलेट की जानकारी, लाभ, उपयोग व फायदे

Zincovit tablet uses in hindi – जिंकोविट टेबलेट की प्रमुख विशेषता है यह सभी वर्ग के लोगों में कार्य करता है यह टेबलेट पूर्णतः सुरक्षित तथा इसके नुकसान भी नहीं होते हैं। बच्चे, गर्भवती, स्तनपान करा रही माताओं से लेकर बड़े बुजुर्ग भी जिंकोविट टेबलेट सेवन से लाभान्वित हुए हैं

जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल विटामिन, खनिज की कमी व इसके इलाज एवं रोकथाम के लिए किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाते हैं। लेकिन असल में किन्हें जिंकोविट टेबलेट खाना चाहिए? और क्यों, इसमें कौन-कौन से विटामिन है

कुछ सामान्य दवाएं जिन्हें कदापि जिंकोविट टेबलेट के साथ नहीं लेना चाहिए अन्यथा यह दुष्प्रभावी हो सकता हैं। इस लेख में हम Zincovit tablet uses in hindi से जुड़ी सभी तरह की जानकारी जानेंगे

जिंकोविट टेबलेट क्या है इसके लाभ दुष्प्रभाव और सावधानियां | Zincovit tablet uses in hindi

जिंकोविट टेबलेट विटामिन और मिनरल की कमी को पूरा करती हैं। यह टैबलेट एपेक्स लेबोटरिज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित है। जिंकोविट टेबलेट को आहार अनुपूरक के रूप में अनुशंसित किया जाता हैं।

यह दवा हृदय, टीवी, मधुमेह के रोगियों व पुरानी से पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों में पोषण की कमी में सहायता प्रदान करती है।

जिंकोविट टेबलेट इम्यूनिटी बढ़ाने का कार्य करता है इसमें मौजूद सेलेनियम इम्यून बूस्ट देता है यानी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।

उचित आहार नहीं मिलने, पोषण की कमी, आहार अवशोषण में समस्या आदि जहां भोजन सेवन के बाद भी शरीर को पर्याप्त पोषक तत्वों को प्राप्ति नहीं होती, ऐसी अवस्था में डॉक्टर सप्लीमेंट टैबलेट लेने की सलाह देगा।

जिंकोविट में पाए जाने वाले खनिज, विटामिन अवयव | Ingredient of Zincovit tablet

  • बायोटीन
  • कॉपर
  • सेलेनियम
  • मोलीब्डेनम
  • मैग्नीज
  • आयोडीन
  • फोलिक एसिड 
  • जिंक
  • कार्बोहाइड्रेट
  • क्रोमियम
  • नियासिनैमाइड
  • विटामिन ए
  • बी विटामिंस – B1, B2, B5, B6, B12
  • विटामिन सी
  • विटामिन ई
  • विटामिन D3

जिंकोविट के प्रकार एवं उनके उपयोग | Types of zincovit tablet and their uses

  • जिंकोविट सिरप
  • जिंकोवित ड्रॉप्स
  • जिंकोवित सीएल सिरप
  • जिंकोविट ऐसा सरल

जिंकोविट का उपयोग बड़ो के साथ साथ बच्चे भी इसका उपयोग कर सकते हैं –

जिंकोविट टेबलेट के उपयोग से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

जिंकोविट यह टैबलेट्स और सिरप दोनों रूपों में मौजूद है। यह मौखिक उपयोग के लिए बनाया गया हैं। जिंकोविट टैबलेट को मौखिक पानी के साथ अथवा भोजन या बिना भोजन के भी लिया जा सकता है। जिंकोविट टेबलेट को पीसकर या चबाकर नहीं खाना चाहिए। इसे पानी अथवा भोजन के साथ निगले

अगर आप जिंकोविट सिरप (सस्पेंशन) का उपयोग करते हैं तो बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं और मापने वाले कप जो दवा के साथ दी जाती है उसका उपयोग करें। सेवन से पहले दवा में निर्देशित सभी निर्देशो को अच्छी तरह पढ़े

जिंकोविट टेबलेट का सेवन कब नहीं करना चाहिए

  • डर्मेटाइटिस और एक्जिमा के मामले में
  • कॉपर की कमी के मामले में
  • रक्त स्त्राव से संबंधित रोग
  • सेलेनियम अथवा अन्य घटकों से एलर्जी है
  • एलुमिनियम विषाक्ता के मामले में

जिंकोविट टेबलेट कब प्रशासित किया जाता है

जिंकोविट टेबलेट में मुख्य जिंक अवयव (मिनरल) की है। जो इम्यूनिटी बूस्ट देता है यह घावों के जल्दी भरने, सेल्यूलर फंक्शन, कार्बोहाइड्रेट, मेटाबॉलिज्म तथा सूंघने की शक्ति भी विकसित करता है।

इसमें मौजूद विटामिंस न सिर्फ ऑर्गन और बोन संचालित होने में सहायता करते हैं, यह रक्त निर्माण, तंत्रिका तंत्र तथा दूसरे फिजियोलॉजिकल जरूरतों को पूरा करता है।

मिनरल्स कोशिकाओं के विकास, हार्मोन, एंजाइम सिक्रेशन और मसल्स फंक्शन में मदद करते हैं। अंगूर के अर्क इसे एक बेहतर एंटीऑक्सीडेंट गुण देते हैं।

अतः जिंकोविट एक बहुउपयोगी दवा है जिसे prophylactic और therapeutic सप्लीमेंट दोनों के रूपों में उपयोग किया जा सकता हैं।

डाइट्री डेफिशियेंसी के कारण शरीर को सामान्य भोजन से पर्याप्त पोषक तत्व लेने में जब कठिनाई आती है तब जिंकोविट टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है

संभावित डायबिटीज, इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज और nephrolithiasis जहां विटामिन और मिनरल्स का अवशोषण समान्य से बहुत कम होता है इस मेडिसिन को प्रशासित किया जाता है

यह उन मरीजों को भी प्रशासित किया जाता है जिनकी हाल ही में सर्जरी हुई है जिंकोविट टेबलेट आवश्यक पोषक तत्वों की भरपाई करता है

बहुत से डाइटिशियन इसे लेने की सलाह देते हैं जब कोई रेनल डाईट या वेट रिड्यूसिंग डाइट ले रहा है

यह दवाई बहुत से इम्यून डिफिशिएंसी सिंड्रोम से भी लड़ती है जैसे – AIDS

जिंकोविट टेबलेट का लाभ यह भी है यह कमजोरी और थकान में जल्दी आराम पहुंचाता है

यह भूख में बढ़ोतरी करता है तथा आयरन अवशोषण में मदद करता है तथा लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करते हैं।

यह मेडिसिन गर्भवती माताओं में भी फायदेमंद है

जिंकोविट आंख संबंधित रोग में भी लाभकारी है।

जिंकोवित टेबलेट के साइड इफेक्ट | Side effects of zincovit tablet

जिंकोविट टेबलेट का बड़ी मात्रा में सेवन बड़े साइड इफेक्ट तो नहीं देता है मगर कुछ सामान्य लक्षण मरीज को दिख जाते हैं। यह लक्षण समय के साथ गायब व स्वतत: ठीक भी हो जाते हैं

किसी अवस्था में यदि इसके लक्षण लंबे समय तक स्थाई नजर आए तो चिकित्सा परामर्श आवश्यक हो जाता है। कुछ सामान्य साइड इफेक्ट के लक्षण जो देखे जाते हैं –

  • ढकार से मुंह में मैटेलिक टेस्ट
  • किडनी स्टोन का खतरा
  • तेज बुखार
  • एलर्जी और खुजली
  • तंत्रिका प्रणाली का धीमा पड़ना
  • मुंह में कड़वा स्वाद
  • मुंह सूखना
  • पेशाब में दिक्कत
  • लगातार कफ से परेशान
  • कब्ज
  • मतली
  • झटके महसूस होना
  • सुस्ती व उबासी आना

दवाई जिन्हें जिंकोविट टेबलेट के साथ नहीं खाना चाहिए

कुछ ऐसी दवाई व परिस्थिति है जिनमें जिंकोविट टेबलेट का सेवन करने पर रोगी की स्वास्थ्य स्थिती अधिक खराब हो सकती है

  • वारफरिन (warfarin)
  • सेवलेमर (sevelamer)
  • ऑलिस्टैट (orlistat)
  • फ्लोरोरेसिल (fluorouracil)
  • कॉलेस्टिपोल (colestipol)
  • कैपेसिटाबाइन (capecitabine)

Alendronate : इस मेडिसीन में मौजूद Bisphosphonate जिसे osteoporosis के प्रिवेंशन में उपयोगी जिंकोविट टेबलेट के साथ सेवन से इसका प्रभाव बदल जाता हैं।

Antacid : एंटा एसिड में मौजूद कैल्शियम जिंकोविट में मौजूद विटामिन्स के प्रभाव को कम कर सकता हैं

Levothyroxine : जिंकोविट में मौजूद जिंक और सेलेनियम थायरायड हार्मोन T4 को T3 में बदल देता हैं इस लिए यह मेडिसीन levothyroxine के साथ नहीं लिया जाना चाहिए

Ciprofloxacin : जिंकोविट में पाएं जानें वाले मिनरल जैसे मैग्नीशियम, कैल्शियम, कॉपर, जिंक इस मेडिसीन से जुड़ जाते हैं तथा इसके अवशोषण में अवरोधक बनते हैं

Corticosteroids : ये इम्यून सप्रेसेंट मेडिसीन हैं जिन्हें कभी भी जिंकोविट के साथ नहीं लिया जाना चाहिए क्युकी जिंकोविट का उपयोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया जाता हैं।

Share on:    

Leave a Comment