मेफीजेस्ट किट से गर्भपात कैसे करें? – सही उपयोग, फायदे तथा नुकसान | Mifegest kit use in hindi

मिफेजेस्ट किट टैबलेट: गर्भपात में उपयोग की जाने वाली पॉपुलर मेडिसीनस् में एक है जिसे जाइडस कैडिला कंपनी बनाती है ये दो मेडिसीन माइफप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टल का कॉम्बिनेशन है जिसे इंट्रायूट्रिन प्रेगनेंसी (शुरुआती प्रेगनेंसी) को खत्म करने में उपयोग किया जाता हैं। 

Mifegest किट आपको किसी भी फार्मेसी या मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध मिल जाएगा, मगर बिना डॉक्टर की अनुमति के Mifegest किट टैबलेट खरीदना गैर कानूनी है ऑनलाइन स्टोर्स में भी इसे बेचा नहीं जाता हैं – Mifegest kit use in hindi

गर्भपात में Mifegest किट का उपयोग करना पूरी तरह सुरक्षित होता हैं Mifegest किट महिला बिना उर्वरक शक्ति की चिंता के pregnancy termination के लिए उपयोग कर सकती है – Mifegest kit use in hindi

हालांकि, Mifegest किट उपयोग प्रक्रिया से पहले इसके लाभ – हानि और विफलताओं के विषय में जान लेना सुरक्षित गर्भपात करने के लिए आवश्यक रहेगा, इसलिए चलिए जानते है मीफीजेस्ट किट का उपयोग कैसे किया जाता हैं – Mifegest kit uses in hindi

Table of Contents

मीफीजेस्ट किट से गर्भपात कैसे करें? | Mifegest किट उपयोग प्रक्रिया | Mifegest kit use in hindi

Mifegest-kit-in-hindi

Mifegest किट क्या है और क्यों उपयोग किया जाता हैं? ये एक आर्टिफिशियल स्ट्रोइड मेडिसीन है जिसका उपयोग medical termination of pregnancy में किया जाता है मीफीजेस्ट किट खाने से शरीर में कुछ इस तरह के प्रभाव पड़ते है – 

  • प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन को ब्लॉक कर देता है
  • गर्भाशय में संकुचन (यूट्रिन कॉन्ट्रैक्शन) का कारण बनता

इसी प्रभाव के कारण Mifegest किट को medical termination of pregnancy अर्थात गर्भावस्था में शुरुआती प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए उपयोग किया जाता है

मीफीजेस्ट किट में आपको दो गोलियों का कॉम्बिनेशन मिल जाएगा, mifepristone की बड़ी गोली और misoprostal की चार छोटी गोलियां, जिसके उपयोग से ही गर्भपात संभव हो पाता हैं। 

मीफीजेस्ट किट कैसे कार्य करती हैं | How mifegest kit tablet work in hindi 

मेफिजेस्ट कीट का उपयोग बेहद ही सरल है ये एक हार्मोनल मेडिसीन की तरह हैं जिसे खाने से शरीर में अनेकों हार्मोनल बदलाव होते है 

Mifegest किट उपयोग प्रक्रिया – सबसे पहले आप यहां माइफप्रिस्टोन कि पहली डोज लेंगी, जिसे डॉक्टर के क्लीनिक में खाली पेट अथवा कभी भी प्रयोग कर सकती है बेहतर होगा अगर किसी निर्देशक के निर्देश अनुसार लेंगी 

माइफप्रिस्टोन 24 से 36 घंटो में अपना असर दिखाने लगता है सबसे पहले ये प्रेगनेंसी के लिए सबसे जरूरी प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन के स्त्राव को रोक देता है प्रोजेस्ट्रॉन की कमी होने से शरीर गर्भावस्था को आगे बढ़ाने में असमर्थ हो जाता है गर्भाशय में जमी परत जिसे endometrim tissue कहते हैं वह भी टूटने लगती हैं

लगभग 36 से 48 घंटों के बाद दूसरी डोज लेंगी, मिसोप्रोस्टल लेने से गर्भाशय में संकुचन (utrin contraction) होने लगता हैं जिससे गर्भाशय में मौजूद प्रेगनेंसी के अवशेष बाहर आने लगते है और 4 से 7 दिनों में गर्भपात की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती हैं 

मेफिजेस्ट कीट कैसे खाएं | मीफीजेस्ट किट खाने का तरीका – Mifegest kit uses in hindi

मेफिजेस्ट कीट को आप इन 4 तरीकों से उपयोग कर सकती है – Mifegest kit use in hindi

  1. मौखिक माइफप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टल लेकर 
  2. मौखिक माइफप्रिस्टोन और वेजाइनल, बकल और सबलैंगुअल मिसोप्रोस्टल
  3. मिथॉक्सरेट और वेजाइनल मिसोप्रोस्टोल
  4. अकेले वेजाइनल मीसोप्रोसटल उपयोग से

मौखिक माइफप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टल लेना – Oral mifepristone or misoprostal

इस गर्भपात विधि का प्रयोग 7 सप्ताह तक करना बेस्ट रहता है जहां प्रेगनेंसी खत्म करने के लिए आप माइफप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टल दोनों ही मौखिक लेंगी

 

पहली डोज माइफप्रिस्टोन आप डॉक्टर के क्लीनिक या कभी भी ले सकती हैं जिसके 24 से 48 घंटो के बाद दूसरी डोज मिसोप्रोस्टल लेंगी

मिसोप्रोस्टल लेने के 3 से 4 घंटे बाद ही महिला को तेज ब्लीडिंग और स्पॉटिंग होने लगेगी, मिसोप्रोस्टल गर्भाशय में संकुचन (utrin contraction) का कारण भी बनता हैं जो गर्भाशय में मौजूद प्रेगनेंसी अवशेषों को बाहर निकालने में मदद करता हैं 

माइफप्रिस्टोन मौखिक और वेजाइनल, बकल, सबलैंगुअल मिसोप्रोस्टल लेना – Oral mifepristone or vaiginal, buccal, sublingual misoprostal

इस मेथड को 9 weeks तक उपयोग किया जा सकता है। 9 weeks के बाद इस मेथड का उपयोग करना इसकी कार्य क्षमता को घटा देता हैं

इसमें आप माइफप्रिस्टोन तो मौखिक लेंगी, मगर मिसोप्रोस्टल को वेजाइनल, बकल या सबलैंगुअल मेथड यूज करके लेंगी, अर्थात 

मिसोप्रोस्टल को घोलकर वेजाइना के रास्ते, जीभ के नीचे, गाल में या दांतों के बीच उपयोग करेंगी, जिससे गर्भपात हो सकें

मिथोत्रेक्सेट और वेजाइनल मिसोप्रोस्टल – mithotrexate or vaiginal misoprostal

हालंकि, इस तरह के अबॉर्शन मेथड को बहुत कम या रेयर केसो में गर्भपात करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे – एक्टोपिक प्रेगनेंसी में

इस गर्भपात विधि को 7 week तक पूरा किया जाना चाहिए, गर्भपात पूरा होने में 1 माह का समय भी लग जाता है। इस मेथड में मिथोत्रेक्सेट को इंजेक्शन या वेजाइनली यूज किया जाता है जिसके बाद मिसोप्रोस्टोल आप घर पर भी ले सकती हैं।

वेजाइनल मिसोप्रोस्टल ऑनली – vaiginal misoprostal only

वेजाइनल मिसोप्रोस्टल अर्थात मिसोप्रोस्टल अकेले यूज़ करके भी प्रेगनेंसी टर्मिनेट किया जा सकता है लेकिन मिसोप्रोस्टोल अकेले यूज करना प्रेगनेंसी रोकने में कम इफेक्टिव माना जाता है।

मेफिजेस्ट किट डोज इस्तेमाल के निर्देश – Mifegest kit use precaution

मीफीजेस्ट किट की कितनी डोज ले?

मीफीजेस्ट किट की एक डोज खाना ही गर्भपात के लिए पर्याप्त होता है

ओवरडोज लेने से क्या होगा?

अगर मीफीजेस्ट किट की ओवरडोज हों जाए तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले

दवा की डोज भूल जाने पर क्या करें?

याद आने के जितने जल्दी लेंगे उतना बेहतर होगा, दुसरी डोज का समय होने पर मिस्ड डोज छोड़कर अगली डोज खाए

मेफिजेस्ट किट उपयोग प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें – Mifegest kit use important key notes

ये कुछ सामान्य लक्षण हैं जो मेफिजेस्ट किट खाने के बाद महिला महसूस करती हैं –

  • भारी रक्त स्राव (heavy bleading)
  • रक्त के थक्के जाना (spoting)
  • पेट में ऐठन (abdominal cramping)
  • सिर चकराना (headache)
  • यूट्रीरिन कांट्रैक्शन (utrin contraction)
  • उल्टी और मतली (vomating or nauseous )
  • बुखार (fever)
  • सुस्ती (sluggishness)

मेफिजेस्ट किट इस्तेमाल करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखें – 

  • 35 से अधिक उम्र महिलाएं किट इस्तेमाल ना करें
  • दवाई से एलर्जी होने पर प्रयोग ना करें
  • 10 सप्ताह तक प्रेगनेंसी रोकने में ही इस्तेमाल करें
  • ब्रेस्ट फीडिंग करा रही महिलाएं उपयोग ना करें, अथवा डॉक्टर की सलाह से ले
  • अन्य मेडिकेशन किट के साथ उपयोग ना करें
  • कोई सप्लीमेंट या मेडिसिन ले रहे हैं तो मेफिजेस्ट किट विशेषज्ञ की सलाह से खाएं
  • शराब के साथ इस्तेमाल ना करें
  • किडनी वा एनीमिया रोग में प्रयोग ना करें
  • गर्भपात की सफलता क्लिनिकल एग्जामिनेशन अथवा अल्ट्रासोनोग्राफी से जरूर कराए

दवा का प्रभाव कब तक रहता हैं?

मीफीजेस्ट किट का अधिकतम प्रभाव 7 – 10 दिनों तक रह सकता हैं, हालांकि, इसके प्रभाव को आप 4 से 6 सप्ताहों तक महसूस करेंगी

दवा का असर कब शुरू होता है?

माइफप्रिस्टोन की पहली डोज खाने के बाद ही यह अपना असर दिखाने लगता है तथा 24 से 48 घंटे बाद आप मिसोप्रोस्टल की दूसरी डोज लेंगी, जिसे खाने के 3 से 4 घंटों बाद ब्लीडिंग और स्पॉटिंग होने लगती हैं जिसका अर्थ है दवा कार्य कर गई है

क्या इसकी आदत पड़ती हैं?

नहीं… मीफीजेस्ट किट टैबलेट की लत नहीं लगती 

मेफिजेस्ट किट खाने के बाद पीरियड कब आएगा?

मेफिजेस्ट किट खाने के बाद पीरियड 4 से 6 सप्ताह बाद शुरू होंगे, मगर ओव्यूलेशन 3 सप्ताह बाद से होने लगता है अतः असुरक्षित यौन संबंध बनाना फिर से गर्भधारण करा सकता है 

मेफिजेस्ट किट के दुष्प्रभाव | Side-effects of Mifegest kit uses in hindi 

ये कुछ सिंप्टम्स हैं जिसे मेफिजेस्ट किट खाने के बाद आप महसूस करेंगी…

  • हेवी ब्लीडिंग
  • थकान और कमजोरी
  • बेचैनी या सीने में दर्द 
  • बुखार या ठंड लगना
  • यूटरिन कांट्रैक्शन
  • स्वांस लेने में कठिनाई
  • एब्डोमिनल पेन
  • पेनफुल यूरिनेशन
  • पसीना आना

क्या सभी सिंप्टम्स होंगे? नहीं… आप सभी सिंप्टम्स महसूस नहीं करेंगी, या ऐसा भी हो सकता हैं आप कोई भी सिंप्टम्स महसूस न करें, क्युकी सबका शरीर अलग है, प्रेगनेंसी भी अलग है इसलिए यह निर्भर करता है।

हालांकि, जितने भी सिंप्टम्स होंगे सभी अस्थाई होते हैं। मतलब की उन्हें किसी भी मेडिकल देखरेख की जरूरत नहीं, जैसे ही गर्भपात पूर्ण हो जायेगा सिंप्टम्स भी गायब हो जाएंगे।

मगर कुछ कंडीशन में आपको मेडिकल हेल्प देखना चाहिए जैसे –

  • एक घंटे में 1 – 2 पैड्स सोखना
  • डिस्चार्ज से दुर्गंध का आना
  • हेवी एब्डोमिनल पेन

मेफिजेस्ट किट के लाभ | Benefits of mifegest kit uses in hindi

Mifegest किट को medical abortion या इंट्रायूट्रिन प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए प्रिसक्राइब किया जाता है…

शुरुआती प्रेगनेंसी टर्मिनेट करने के लिए भी Mifegest किट का उपयोग किया जा सकता हैं मगर 10 सप्ताह से अधिक होने पर इसका उपयोग ना करें 

ये मेडिसिन प्रेगनेंसी के लिए जरूरी प्रोजेस्टेरोन हार्मोन को ब्लॉक कर देता हैं। जिससे गर्भाशय में कॉन्ट्रैक्शन होने लगता है और गर्भपात हो जाता है। 

अन्य ब्रांड की गर्भपात दवाएं – Alternative Pregnancy termination pills brand

क्लियर किट

Price : 300rs

अनवांटेड किट

Price : 350rs

इंस्टा किट

Price : 378.47rs

मिफ्टी किट

Price : 598.85

मेफिजेस्ट किट का अन्य दवाओं के साथ प्रभाव – Mifegest kit intraction with other medicine tablet

ये कुछ दवाएं है जिसके साथ मेफिजेस्ट किट खाना प्रतिक्रिया कर सकता हैं

  • वारफरिन
  • पिमोजाइड
  • सिमवासटैटिन
  • केटोकोनाजोल 
  • हाइड्रोकॉर्टिसोन
  • इरिथ्रोमाइसिन
  • डेक्सामेथासोन

रोगों के साथ प्रतिक्रिया

लिवर और किडनी रोगों में इसके उपयोग से परहेज करें

भोजन के साथ प्रतिक्रिया

भोजन के साथ इसके नकारात्मक प्रभाव हैं, हालांकि, शराब जैसे मादक पदार्थों के साथ इसका सेवन न करें

मेफिजेस्ट किट खाने से पहले सेफ्टी एडवाइस – mifegest kit use safety advice in hindi

शराब के साथ mifegest किट का उपयोग

Unsafe : यदि महिला अल्कोहल का प्रयोग करती है तो ऐसे में मेफिजेस्ट किट का उपयोग बिल्कुल भी ना करें, क्युकी अल्कोहल abortion pill के प्रभाव को कम कर देता हैं।

प्रेगनेंसी में mifegest किट

Unsafe : प्रेगनेंसी में क्लियर कीट का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गर्भपात हो जाता है। उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह ले

ब्रेस्ट फीडिंग में mifegest किट

Unsafe : ब्रेस्ट फीडिंग महिलाओं को भी इस medicine के उपयोग से परहेज करना चाहिए, यह हार्मोन बदलाव कर सकता है यह शिशु के लिए भी हानिकारक साबित होगा

ड्राइविंग में mifegest किट

मेफिजेस्ट किट लेने के बाद ड्राइविंग ना करें, ये मेडिसिन कॉन्सन्ट्रेशन कम कर देता हैं जो ड्राइविंग में जरूरी रहता है।

किडनी डिजीज में mifegest किट

Modret : हालंकि, किडनी डिजीज में मेफिजेस्ट किट प्रयोग पर शोधों की कमी हैं। इसलिए इसके प्रयोग से पहले आपको विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए

लीवर डिजीज में mifegest किट

Safe : लीवर डिजीज में मेफिजेस्ट किट प्रयोग करना नुकसान नहीं पहुंचता, लेकिन इसके प्रभाव से परेशानियां आ सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही इसका प्रयोग करें

मेफिजेस्ट किट उपयोग प्रक्रिया क्विक टिप्स – quick tips for medical termination of pregnancy

  • मेफिजेस्ट किट से गर्भपात 63 दिनों के भीतर करें
  • मिसोप्रोस्टोल 36 से 48 घंटों के बाद लेवे
  • मिसोप्रोस्टोल लेने के बाद आराम करें
  • गर्भपात असफल होने पर मेडिकल हेल्प ले
  • वेजाइनल ब्लीडिंग लगभग 12 दिनों तक हो सकती है, हेवी ब्लीडिंग और एब्डोमिनल पेन हो सकता हैं

Hindiram के कुछ शब्द

Mifegest kit use in hindi : मेफिजेस्ट किट गर्भपात में खाए जाने वाली सबसे पॉपुलर मेडिसिन हैं इसे 10 सप्ताह ( 63 दिनों ) तक कि प्रेगनेंसी रोकने में उपयोग कर सकते है। अधिक समय होने पर इसकी कार्यक्षमता कम होने लगती हैं। Mifegest abortion pills को डॉक्टर के निर्देशन में खाए।

Share on:    

Leave a Comment