जॉनसन बेबी ऑयल के फायदे, नुकसान और उपयोग | Johnson baby oil uses hindi | Johnson baby oil ke fayde in hindi

जॉनसन बेबी ऑयल विटामिन E से युक्त खास नवजात बच्चों के लिए तैयार किया गया तेल हैं। जॉनसन बेबी ऑयल दोगुना तेजी से बच्चों की स्कीन मोशुराइज करता और उन्हें ड्राई होने से बचाता है। इसलिए इसे बच्चों की त्वचा कोमल और सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए बेस्ट ऑयल माना जाता हैं।
लेकिन इस बेबी ऑयल का उपयोग सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है इसका प्रयोग त्वचा के अलावा बहुत सी चीजों में किया जा सकता है जो दैनिक जीवन में आपका समय और पैसा दोनों बचा सकती हैं।
सबसे पहले जानते हैं बेबी ऑयल क्या होता है यह कैसे बनता हैं? बेबी ऑयल एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका प्रयोग आज बच्चो से लेकर बूढ़े तक सभी करते हैं। इसे बेस्ट बॉडी मॉइश्चराइजर भी माना जाता है। जो आपको किसी भी फॉर्मेसी या जनरल में आसानी से उपलब्ध मिल जाएगा 
जितने भी बेबी ऑयल के ब्रांड आज बाजार में मौजूद है जैसे – जॉनसन बेबी ऑयल, इन सभी के अंदर 98% मिनरल ऑयल और 2% फ्रेगरेंस होता है।

Table of Contents

जॉनसन बेबी ऑयल | फायदे | नुकसान | उपयोग | Johnson baby oil uses hindi | Johnson baby oil ke fayde in hindi

Johnson-baby-oil-in-hindi
त्वचा के लिए बेबी ऑयल वरदान के समान है रोज चेहरे पर इसका प्रयोग त्वचा मुलायम बनाता है। रोज बेबी ऑयल से मसाज त्वचा को बच्चों जैसे मुलायम बनाता है और निखार लाता है।
सर्दियों में बेबी ऑयल लगाना स्कीन को ड्राई होने से बचाता हैं ठंड में इस तेल से मालिश करना आपको गर्माहट महसूस कराएगा….

बेबी ऑयल अन्य उपयोग – other uses of baby oil in hindi

पूरी तरह मिनरल ऑयल से बने होने के कारण इन्हें निष्क्रिय माना जाता हैं, यानी बेबी ऑयल कभी भी दूसरे पदार्थों के संपर्क में आकर प्रतिक्रिया नहीं देता… इसलिए इसे बहुत से कार्यों में उपयोग किया जाता हैं जैसे –
 

मेकअप रिमूव करने में

यदि आप महंगे मेकअप रिमूवर के खर्चे से बचना चाहे, बेबी ऑयल यूज करना इस खर्चे में बचा सकता हैं बस थोड़ा सा बेबी ऑयल कॉटन बॉल मे ले और मेकअप उतारे…
बेबी ऑयल में अल्कोहल नहीं होता इसलिए मेकअप साफ करने पर नुकसान भी नहीं पहुंचाता हैं।

डार्क सर्कल्स रिमूव करने के लिए

कुछ मात्रा में बेबी ऑयल लेकर, इसे अपनी आंखों के आसपास अप्लाई करें, कुछ दिनों बाद फर्क आप साफ देखने लगेंगी। ये डार्क सर्कल से छुटकारा पाने में कारगर है।

शेविंग करने के लिए 

जी हां… बेबी ऑयल का प्रयोग, हाथों तथा पैरों की शेविंग में भी किया जा सकता हैं। यह बालों को आसानी से रिमूव कर सकता हैं।
इसके लिए कुछ मात्रा में बेबी ऑयल, हाथों तथा पैरों की त्वचा पर अप्लाई करें, बेबी ऑयल से शेविंग करने पर एलर्जी या दर्द जैसी समस्या भी नहीं होती

रेशेज से छुटकारा

वैक्सीन के बाद अगर स्क्रीन पर रेशेज या दाने उभर आए हैं तो बेबी ऑयल को वैक्सीन वाले स्थान पर लगाए, यह त्वचा मोइश्चराइज करेगा और किसी प्रकार की एलर्जी भी दूर रखेगा

स्ट्रेच मार्क्स दूर करने में

प्रेगनेंसी में गर्भवतियां अक्सर स्ट्रेच मार्क्स की समस्या से गुजरती है जिसका वे कुछ नहीं कर पाती, लेकिन बेबी ऑयल स्ट्रेच मार्क्स पार्ट्स पर लगाना काफी हद तक आराम दिलाता हैं।

बालों की चमक बढ़ाता

बेबी ऑयल बालों की नेचुरल ब्यूटी वापस करने की क्षमता रखता है। यदि आप रूखे बालों से परेशान है तो बेबी ऑयल बालों में मसाज करें, 
सबसे पहले बेबी ऑयल से पूरे स्कैल्प की मालिश करें, पश्चात गुनगुने पानी से भीगे हुए टॉवल को बालों में लपेटे, कुछ देर बाद बालों धोए, फर्क दिखने लगेगा।

कानों में जमी मैल बाहर निकालता

कानों से गंदगी बाहर निकलने में बेबी ऑयल बेहद कारगर हैं। बेबी ऑयल हल्का गर्म करें, तत्पश्चात कॉटन बड में लेकर कानों की गंदगी साफ करें। ये गंदगी पिघला कर आसानी से बाहर निकाल देता है।

फटी एड़ियों का इलाज

फटी एड़ियों की समस्या में राहत पाने के लिए भी बेबी ऑयल यूज कर सकते हैं रात को सोने से पहले, फटी एड़ियों पर इसको अप्लाई करें।

होंठो को निखारता

 होंठो की सुंदरता वापस लाने में भी बेबी ऑयल पीछे नहीं, थोड़ी मात्रा में चीनी, बेबी ऑयल से मिलाकर होठों पर मसाज करें, ये होंठो को मुलायम और सॉफ्ट करेगा।

नाखून मजबूत करता

सोने से पहले बेबी ऑयल नाखूनो पर मसाज करें, ये नाखूनों को मजबूत और ग्रो करने में मदद करेंगा। इस प्रकार आप घर बैठे बिठाये नाखूनों की केयर कर सकते हैं। 

जॉनसन बेबी ऑयल के फायदे – Johnson baby oil ke fayde in hindi

  • त्वचा पोषित करता, इन्हें मुलायम और कोमल बनाता है
  • नॉन स्टिकी होने के कारण बच्चों की त्वचा के लिए बेस्ट हैं (प्योर मिनरल ऑयल)
  • जॉनसन बेबी ऑयल क्लिनिकली प्रुवेन हैं, स्किन मॉइश्चराइजर के लिए
  • जॉनसन बेबी ऑयल माइलड फ्लोरा फ्रेगरेंस के साथ आता हैं
  • डीटर्मिलॉजिस्ट और एलर्जी टेस्टेड होने के कारण बच्चों की त्वचा के लिए उपयुक्त हैं। 

बेबी ऑयल उपयोग से पहले सावधानीयां – precautions before using baby oil

वैसे तो बेबी ऑयल उपयोग करना पूरी तरह सेफ हैं। लेकिन कुछ कंडीशन में इसके साइड इफेक्टस भी देखने को मिल सकते हैं जैसे –
ध्यान रखें ये मुंह और आंखो में ना जाए, चले जाने पर हल्के हाथों से पानी से साफ करें..
बेबी ऑयल यूजेस सेफ्टी प्रिकॉशन –
  • केवल बाहरी उपयोग के लिए
  • इरीटेशन होने पर प्रयोग न करें
  • बच्चों के खाने से दूर रखें

साइड इफेक्ट ऑफ बेबी ऑयल – side effects of Johnson baby oil in hindi

बेबी ऑयल बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं होता हैं। मगर अच्छा यहीं होगा इसका प्रयोग आप सतर्कता पूर्वक करें… 
रेडनेस, इरिटेशन या खुजली जैसे लक्षण दिखने पर इसका उपयोग बंद कर दे तथा डॉक्टर की सहायता ले। त्वचा पर दाने उभर आना, सांस लेने में दिक्कत, सूजन, ऐसी अवस्था में मेडिकल हेल्प सुनिश्चित करें…

एलर्जिक रिएक्शन

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है ऐसे में कोई भी प्रोडक्ट यूज करने से पहले आपको उसे टेस्ट कर लेना चाहिए, क्या यह आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त हैं! हालंकि, जॉनसन बेबी ऑयल से एलर्जी होना बहुत रेयर है
लेकिन सेफ्टी के लिए इसे हाथों पर अप्लाई करके टेस्ट कर सकते हैं। देखें 24 घंटे तक, यदि किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना हो – इन्फेक्शन, रेडनेस मतलब आप बिना किसी परेशानी के इसका उपयोग कर सकते हैं।

ब्रेकआउट का कारण

वैसे तो बेबी ऑयल non-comedogenic है इसका मतलब ये है यह चेहरे के पोर्स बंद नहीं करता, लेकिन एक्ने की समस्या दे सकता है खासकर ब्रेकआउट आउट वाली स्किन में… 

पसीना बाहर करने में समस्या

बेबी ऑयल त्वचा में लेयर बना देता है मतलब गर्म दिनों में शरीर को पसीना बाहर करने में समस्या आ सकती है 

बेबी ऑयल के कुछ बेस्ट उपयोग

मॉइश्चराइजर

नहाने के बाद बेबी ऑयल को बॉडी मॉइश्चराइज करने में भी उपयोग किया जा सकता हैं।

मसाज ऑयल

इससे आप पार्टनर को मसाज दे सकती है या उनसे मसाज करवा सकती है। क्योंकि बेबी ऑयल आसानी से बॉडी पर फिसल जाता हैं

अंगूठी निकालें

कई बार अंगूठी हाथों में फस जाती हैं। इसे निकालने के लिए बेबी ऑयल अंगूठी वाली जगह पर लगाएं, फिर कोशिश करें

टेंपररी टैटू निकालें

घर में जब बच्चे हाथों में टैटू लगा ले, तब आप उसे बेबी ऑयल की मदद से आसानी से निकाल सकती है जिससे आपको उसे साबुन से रगड़ना नहीं पड़ेगा 

ग्रिश निकाले

अगर सफाई करते हुए हाथों में ग्रीश लग जाए तो साबुन की जगह बेबी ऑयल से ग्रिश निकाल सकते हैं।

बैंडेज निकालना

चोट लगने पर बैंडेज तो लगा लेते हैं। लेकिन निकालते समय दर्द होता है ऐसे में आप थोड़ा सा बेबी ऑयल यूज कर सकती हैं।

स्टीकर

दीवारो पर लगे स्टिकर को हटाने में आप बेबी ऑइल यूज कर सकते हैं

चिंगम

बालों या दीवार से चिग्म के दाग़ हटाने के लिए भी आप बेबी ऑयल यूज कर सकती है। 

पेंट

पेंट करते वक्त हाथों में लगें पेंट को भी बेबी ऑयल से आसानी से रिमूव किया जा सकता है।
Hindiram के कुछ शब्द
Johnson baby oil in hindi – वैसे तो बेबी ऑयल का यूज सभी कर सकते है इसके फायदे भी अनेकों है और तो और आप इसका उपयोग बहुत से दूसरे कार्यों में भी कर सकती है।
Share on:    

Leave a Comment